सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड गणेश जोशी की अध्यक्षता में सैन्यधाम निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक !

सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड गणेश जोशी की अध्यक्षता में सैन्यधाम निर्माण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक !
Review meeting regarding construction of Sainik Dham under the chairmanship of Sainik Welfare Minister, Uttarakhand Ganesh Josh:-

सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड गणेश जोशी की अध्यक्षता में सैन्यधाम निर्माण के सम्बन्ध में उनके कैन्ट रोड स्थित कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मा0 मंत्री ने सैन्यधाम निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सैन्यधाम हेतु आवंटित भूमि का म्यूटेशन और हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को एकबार पुनः स्थल का मौका मुआयना करते हुए इस सम्बन्ध में अग्रिम कर्यावाही करने और प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। सम्बन्धित अधिकारियों ने भूमि के सर्वे और सीमांकन का विवरण प्रस्तुत करते हुए मा0 मंत्री को सैन्यधाम की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। मा0 मंत्री ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सैन्यधाम के निर्माण की प्रगति तेजी से बढाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम मा0 प्रधानमंत्री और स्वयं उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और धाम एक तरह से मन्दिर होता है और मन्दिर सैन्यधाम में वीर शहीदों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम में फौज के विभाग, टैंक, तोपें, शहीदों के चित्र, उनकी वीर गाथाएं अंकित करवाई जायेगी। यहां बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसंवत सिंह के मन्दिर भी बनाये जाएगें, जिससे हमारी आने वाली पीढियां प्ररेणा लेंगी और उनके भीतर भी देशसेवा करने का जज्बा पैदा होगा।
मा0 मंत्री ने कहा कि सैनिक परिवारों और शहीदों के सम्मान में हम 01 सितम्बर को सैन्य सम्मान यात्रा भी निकालने जा रहे हैं जिसमें शहीदों के परिवार वालों को सम्मान पत्र दिया जायेगा तथा उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम निर्माण में उपयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के अपै्रल-मई तक सैन्यधाम पूरा करने का लक्ष्य रख गया है।
इस दौरान बैठक में विशेष सचिव मा0 मुख्यमंत्री डा पराग मधुकर धकाते, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार, अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत, प्रबन्ध निदेशक उपनल ब्रिगेडियर पी.पी.एस पाहवा, डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी चन्द्र, एमडी पेयजल उदयराज, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Review meeting regarding construction of Sainik Dham under the chairmanship of Sainik Welfare Minister, Uttarakhand Ganesh Josh:-

Under the chairmanship of Sainik Welfare Minister, Uttarakhand Ganesh Joshi, a review meeting was organized in his camp office at Cantt Road regarding the construction of Sainik Dham. While directing the officials to expedite the construction of Sainik Dham, the Hon’ble Minister said that the process of mutation and transfer of land allotted for Sainik Dham should be completed expeditiously. He directed the officers to take advance action in this regard and prepare a proposal while inspecting the site once again. Presenting the details of the survey and demarcation of the land, the concerned officers apprised the Minister about the progress of the work of Sainik Dham. Taking serious cognizance in this regard, Hon’ble Minister directed the District Magistrate Dehradun to speed up the progress of construction of Sainik Dham. During this, the Hon’ble Minister said that Sainik Dham is a dream project of Hon’ble Prime Minister and himself and Dham is a temple in a way and the brave martyrs are worshiped in the temple. He said that army departments, tanks, artillery, pictures of martyrs, their heroic stories would be inscribed in Sainik Dham. Temples of Baba Harbhajan Singh and Baba Jaswat Singh will also be built here, so that our coming generations will take inspiration and the spirit of serving the country will be born in them too. Hon’ble Minister said that in honor of the soldiers and martyrs, we are also going to take out Military Samman Yatra on September 1, in which the families of the martyrs will be given a letter of honor and the holy soil of their courtyard will be used in the construction of Sainik Dham. He said that a target has been set to complete the military dham by April-May 2022. During the meeting, Special Secretary Hon’ble Chief Minister Dr. Parag Madhukar Dhakate, District Magistrate R Rajesh Kumar, Additional Secretary Pradeep Singh Rawat, Managing Director, Deputy Brigadier PPS Pahwa, DFO Mussoorie Kahkashan Naseem, Director Sainik Welfare Brigadier KB Chandra, MD Drinking water Udayraj, Executive Engineer Drinking Water Corporation Ravindra Kumar etc. were present.

Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *