पंजाब कांग्रेस का मसला: नाराज विधायकों को दिल्ली बुलाकर बात करेगी कमेटी, चंडीगढ़ में कई विधायकों ने की बैठक!

पंजाब कांग्रेस का मसला: नाराज विधायकों को दिल्ली बुलाकर बात करेगी कमेटी, चंडीगढ़ में कई विधायकों ने की बैठक!

 

दिल्ली में शनिवार को पंजाब में नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म करने के लिए गठित कमेटी ने पहली बैठक की। कमेटी के सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे, जयप्रकाश और हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस में मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज खेमे ने चंडीगढ़ में बैठक की।

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उठ रहे बगावती स्वर और पार्टी के घमासान को समझने के लिए गठित तीन सदस्यों की कमेटी विधायकों को दिल्ली बुलाकर बात करेगी। कमेटी बाद में मुख्यमंत्री से भी बात करेगी।

 

कमेटी के सदस्य सोमवार से विधायकों के विचार जानेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल और राज्य के प्रभारी महासचिव हरीश रावत की तीन सदस्यों वाली कमेटी ने शनिवार को पहली बैठक कर समाधान निकालने का खाका तैयार किया।

 

उधर, कैप्टन से नाराज गुट में शामिल कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक परगट सिंह, मदनलाल जलालपुर, संगत सिंह गिलजियां, कुलबीर सिंह जीरा ने चंडीगढ़ में बैठक की। रंधावा के रिश्तेदार के आवास पर हुई इस बैठक की सियासी गलियारों में चर्चा है कि तीन सदस्यीय कमेटी के पंजाब दौरे के दौरान नाराज नेताओं की एकजुटता का प्रदर्शन करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

दिल्ली में हुई कमेटी की बैठक में खड़गे और जयप्रकाश ने हरीश रावत से पंजाब कांग्रेस की मौजूदा वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद के मूल कारणों पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी ने चंडीगढ़ का दौरा करने का भी फैसला लिया है।
आगे पढ़ें

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *