मुख़्तार अंसारी के गुनाहों पर सजा का ऐलान, कोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना !
मुख्तार अंसारी को उसके गुनाहों की सजा गाजीपुर की MP-MLA ने सुना दी है. मुख्तार को 10 साल की सजा दी गई है. थोड़ी देर में कोर्ट अफजाल अंसारी पर भी फैसला सुनाएगा.
गैंगस्टर एक्ट केस में MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी ) को 10 साल की सजा सुना दी है. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गैंगस्टर केस में मुख्तार अंसारी को अधिकतम सजा दी गई है. मुख्तार अंसारी अभी बांदा जेल में बंद है. वहीं, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) पर फैसला अभी नहीं आया है. कोर्ट आज दोपहर 2 बजे अफजाल अंसारी पर फैसला सुनाएगा. अगर अफजाल अंसारी को 2 या 2 से ज्यादा साल की सजा होती है तो उसकी संसद सदस्यता चली जाएगी. अफजाल अंसारी अभी बीएसपी का सांसद है. जान लें कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुख्तार अंसारी दोषी पाए गए, जिसके बाद मुख्तार को 10 साल की सजा सुनाई गई.
15 साल बाद मुख्तार को मिली सजा
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।