विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर्स ने बल्क डील के माध्यम से खरीदे भारी शेयर
विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर्स ने बल्क डील के माध्यम से खरीदे भारी शेयर
देहरादून, 20 जनवरी 2022 : विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर्स ने 18 जनवरी को एनएसई बल्क और ब्लॉक डील सेगमेंट पर बल्क डील रिपोर्ट के माध्यम से खुले बाजार से प्रमोटर की ओर से भारी खरीदारी की गई। हाल ही में विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज ने अपने शानदार रिजल्ट की घोषना की थी । कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 22 के 9 महीनों में 395 प्रतिशत बढ़कर 20.67 करोड़ रुपये और राजस्व 27.62 प्रतिशत बढ़कर 337.86 करोड़ रुपये था । विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि हम फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स और न्यूट्रास्यूटिकल्स में नए ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपनी वैल्यू चैन को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हाई-वैल्यू और ज्यादा मार्जिन वाले उत्पादों, जैसे कि फार्मा ग्रेड चीनी और इथेनॉल पर रेजर-शार्प फोकस रखने से अगले पांच वर्षों में प्रति टन गन्ने का रस निकालने से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। इसके अलावा, हम इथेनॉल की क्षमता बढ़ाकर 500,000 लीटर प्रतिदिन करने की योजना बना रहे हैं। वीएसआईएल ने फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थ सप्लीमेंट्स और न्यूट्रास्यूटिकल्स के साथ ब्यूटी और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में नए भौगोलिक क्षेत्रों और ग्राहकों को लक्षित करके वैल्यू चैन को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।
Idea for news ke liye rudki se amit singh negi ki report.