उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, पहुंचीं इवीएम मशीनें
लालकुआं, उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसक्रम में चुनाव आयोग द्वारा बिहार से नैनीताल जनपद में 1450 वीवीपैट मशीन 1450 बैलट यूनिट 390 कंट्रोल यूनिट भेजी गई है। जिनको भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कालाढूंगी व लालकुआं तहसील में सुरक्षित रखा गया है।
उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए जहां राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी हैं, वहीं चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को नायब तहसीलदार प्रवीन शर्मा द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार के बांका जनपद से 1450 वीवीपैट मशीन 1450 बैलट यूनिट 390 कंट्रोल यूनिट जनपद में लाए गए हैं। जिनमें से वीवीपट मशीन लालकुआं तहसील तथा बैलट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को कालाढूंगी तहसील में रखा गया है। प्रशासन द्वारा दोनों तहसीलों में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार से बीपी पैड मशीन, बैलट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को जनपद में लाया गया है। जिनको कालाढूंगी वह लालकुआं तहसीलों में सुरक्षित रख दिया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल भी लगाया गया हैं । उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में पांच माह बाद 2022 के विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।