PM ने रोक भाषण, अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा/PM stopped speech, sent his doctors for treatment!

PM ने रोक भाषण, अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा/PM stopped speech, sent his doctors for treatment!

 

नई दिल्ली: असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. असम के सियासी मैदान में जारी जुबानी जंग के बीच शनिवार को तामुलपुरकी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय स्वरूप देखने को मिला. यहां पर आयोजित एक जनसभा संबोधित करने के दौरान पीएम की नजर रैली में आए उस शख्स की ओर गई जिसकी वहां पर अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. फौरन पीएम ने अपना भाषण बीच में रोकते हुए अपने साथ वहां मौजूद डॉक्टर्स और मेडिकल टीम को उस शख्स का इलाज करने को कहा.
मेडिकल टीम को निर्देश

पीएम ने मंच से कहा, ‘उस सज्जन को पानी की कमी के चलते लगता है कोई दिकक्त हो गई है. मेरे साथ आई मेडिकल टीम के डॉक्टर उस शख्स को देखें कि उसे क्या परेशानी हुई है. उसकी मदद करें.’ इसके बाद ही पीएम ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया.
फर्स्ट टाइम वोटर से अपील

पीएम मोदी ने कहा कि विकास में भेदभाव हमारा सिद्धांत नहीं है. हम लोग राष्ट्रनीति के लिए जीने वाले लोग हैं. पीएम ने संबोधन के दौरान कहा, ‘मेरा उन युवा साथियों से विशेष आग्रह है जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तो असम कितना आगे होगा.’

पीएम ने कहा मैं माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे. वहीं बोडो समझौते का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, उन्हें जंगल में जिंदगी न गुजारनी पड़े, उन्हें किसी की गोली का शिकार न बनना पड़े, इसके लिए एनडीए (NDA) सरकार प्रतिबद्ध है.’
कांग्रेस- AIUDF महाजोत पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पहले जब असम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस-एआईयूडीएफ ‘महाजोत’ (महागठबंधन) से सावधान रहें क्योंकि यह ‘महाझूठ’ है. पहले की चुनावी रैली में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा. ‘प्रदेश में विपक्षी दल के पास आदर्श या योग्य नेता नहीं हैं. कांग्रेस के पास न नेता है न नीति, सिर्फ महाझूठ है.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

New Delhi: The final phase of voting for the 126 assembly seats of Assam will take place on 6 April. The human nature of Prime Minister Narendra Modi was seen at the Tamulpurki rally on Saturday, amidst the ongoing verbal war in the political turf of Assam. During the address of a public meeting held here, the PM’s eye went towards the person in the rally whose health there suddenly deteriorated. Immediately, the PM stopped his speech and asked the doctors and medical team present there to treat the man.
Instructions to the medical team

The PM told the forum, ‘The gentleman feels that someone has become drugged due to lack of water. The doctor of the medical team who came with me should see the person that he has got trouble. Help him. Only after this, the PM resumed his speech.
Appeal to first time voters

PM Modi said that discrimination in development is not our principle. We are people who live for national policy. During the address, the PM said, ‘I have a special request to those young comrades who are going to cast their vote for the first time. The vote that you will be celebrating the 75th year of the independence of the country, it will also decide how far ahead Assam will be when we celebrate 100 years of independence.

PM said, I assure mothers and sisters that we will continue to fulfill your son’s dreams. Referring to the Bodo agreement, the PM said, ‘Your children do not have to carry guns, they do not have to live in the forest, they do not have to become a victim of anyone’s bullet, for this the NDA government is committed.
Congress-AIUDF targets Mahajot

Earlier when Prime Minister Narendra Modi arrived in Assam for campaigning, he had said that the Congress-AIUDF should beware of ‘Mahajot’ (Grand Alliance) because it is a ‘Mahajhutha’. In the earlier election rally, he said while targeting the Congress. ‘The opposition party does not have ideal or qualified leaders in the state. Congress has neither leader nor policy, it is only Mahajhut.
Gratitude with copy paste.

Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *