पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद हैं। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों के मेयर हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की थीम ‘न्यू अर्बन इंडिया’ रखी गई है। पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में जीवन को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है, सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को हल करने के लिए कई योजनाएं और पहल शुरू की हैं।
बयान में आगे कहा गया है कि इन प्रयासों का खास तौर से फोकस उत्तर प्रदेश पर रहा है, जिसने विशेष रूप से पिछले पांच सालों में शहरी परिदृश्य में जबरदस्त प्रगति और परिवर्तन देखा है। शहरों के विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और यूपी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए 17 से 19 दिसंबर तक एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए देश के 100 से अधिक शहरों के मेयर वाराणसी पहुंचने लगे हैं।