द‍िवाली से पहले न‍िवेशकों की चांदी, चंद घंटों में हुआ 5 लाख करोड़ का फायदा !

द‍िवाली से पहले न‍िवेशकों की चांदी, चंद घंटों में हुआ 5 लाख करोड़ का फायदा !

कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे 30 शेयरों पर आधार‍ित बीएसई सेंसेक्‍स 1211.94 अंक की तेजी के साथ 58,000 के स्‍तर पर देखा गया. वहीं, 50 अंक वाला एनएसई न‍िफ्टी 366.30 अंक की तेजी के साथ 17,253.65 के स्‍तर पर देखा गया.

लंबे समय बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक द‍िखाई दे रही है. 700 से ज्‍यादा अंक की तेजी के साथ खुला बीएसई सेंसेक्‍स द‍िनभर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखा गया. इस दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 28 शेयर हरे न‍िशान पर देखे गए. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे 30 शेयरों पर आधार‍ित बीएसई सेंसेक्‍स 1211.94 अंक की तेजी के साथ 58,000 के स्‍तर पर देखा गया. वहीं, 50 अंक वाला एनएसई न‍िफ्टी 366.30 अंक की तेजी के साथ 17,253.65 के स्‍तर पर देखा गया.

58 हजार के पार गया सेंसेक्‍स
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स ने 58,035.69 का हाई लेवल टच क‍िया. वहीं, न‍िफ्टी 17,262.50 तक जाकर मामूली रूप से ग‍िरा. शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों को एक ही झटके में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा म‍िला है. प‍िछले कई सत्र से सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी जा रही थी. लेक‍िन मंगलवार को आई तेजी से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 272.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी
सेंसेक्‍स के शेयर में इंडसइंड बैंक (4.88 प्रत‍िशत), बजाज फाइनेंस (3.54 प्रत‍िशत), एचडीएफसी (3.01 प्रत‍िशत) और टीसीएस (2.97 प्रत‍िशत) की तेजी देखने को म‍िली. अगर न‍िफ्टी सूचकांक की बात करें तो उसमें भी इंडसइंड बैंक (4.95 प्रत‍िशत), अडाणी पोटर्स (4.76 प्रत‍िशत), अडाणी एंटरप्राइजेज, (3.88 प्रत‍िशत), बजाज फाइनेंस 3.68 प्रत‍िशत) की तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए.

इससे पहले वैश्विक बाजार में कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार सप्‍ताह के पहले ही द‍िन सोमवार को ग‍िरावट के साथ बंद हुआ था. कारोबारी सत्र के अंत में सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 638.11 अंक टूटकर 56,788.81 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंक की गिरावट के साथ 16,887.35 अंक पर बंद हुआ.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *