पेगासस प्रोजेक्‍ट- क्‍या भारत की राजनीति में कुछ लोग सुपारी एजेंट हैं: भाजपा !

पेगासस प्रोजेक्‍ट- क्‍या भारत की राजनीति में कुछ लोग सुपारी एजेंट हैं: भाजपा !
Pegasus Project – Are some people contract agents in Indian politics: BJP :-

कांग्रेस की ओर से सरकार पर कथित पेगासस प्रोजेक्ट चलाने के आरोप को बीजेपी ने आधारहीन करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने इस मामले में पार्टी का पक्ष रखा है.

कांग्रेस की ओर से सरकार पर कथित पेगासस प्रोजेक्ट चलाने के आरोप को बीजेपी ने आधारहीन करार दिया है. बीजेपी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ये आरोप स्तरहीन हैं.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास हमेशा से आधारहीन आरोप लगाने का रहा है. हरियाणा के दो सिपाही राजीव गांधी के आस पास देखे गए तो उन्होंने केंद्र में चंद्रशेखर की सरकार गिरा दी थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के सारे आरोपों को खारिज करती है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि फोन टैपिंग के नाम पर जानबूझ कर सदन में बाधा डालने और बेबुनियाद एजेंडा खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिमट रही है. कुछ समय पहले ऐसे ही एक मामले में एस सी में केस किया गया. कहा गया कि व्हाट्सप्प को पेगासस से हैक करवाया जा रहा है. जबकि ऐसा हो ही नहीं सकता. खुद वॉटसऐप ने भी सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही.

रवि शंकर ने कहा कि भारत में मजबूत कानूनी ढांचा है. जो लोग सरकार पर फोन सर्विलांस के आरोप लगा रहे हैं. वे भी विश्वास के साथ सबूत नहीं दे पा रहे हैं. ऐसा लगता है कि दुनिया में उभर रहे भारत के खिलाफ एक माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. भारत में जिस तेजी के साथ वैक्सीनेशन बढ़ रहा है. उससे कुछ लोगों को परेशानी हो रही है कि भारत ऐसा कैसे कर पा रहा है. कई लोगों को इस बात से भी परेशानी है कि भारत में सबसे ज्यादा एफडीआई क्यों आ रही है.
‘भारत की राजनीति में कुछ सुपारी एजेंट’

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत की राजनीति में कुछ लोग सुपारी एजेंट है? जो इस तरह की फर्जी खबरें फैलाकर अपने ही देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्तर ऐसा हो गया है कि क्या कहना. वह सरकार से उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगती है. गलवान पर जो अब तक कहती रही है, वह सबके सामने है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Pegasus Project – Are some people contract agents in Indian politics: BJP :-

The BJP has termed the allegation of Congress running the alleged Pegasus project on the government as baseless. BJP spokesperson Ravi Shankar Prasad has given the party’s side in this matter.

The BJP has termed the allegation of Congress running the alleged Pegasus project on the government as baseless. BJP spokesperson Ravi Shankar Prasad said that these allegations are baseless.

Ravi Shankar Prasad said that the history of the Congress party has always been of making baseless allegations. When two soldiers of Haryana were seen around Rajiv Gandhi, they had toppled Chandrashekhar’s government at the centre. He said that the BJP rejects all the allegations of the Congress.

Ravi Shankar Prasad said that in the name of phone tapping, attempts are being made to deliberately obstruct the House and create a baseless agenda. He said that the Congress party is shrinking. Some time back in one such case a case was filed in SC. It was said that WhatsApp is being hacked from Pegasus. While this cannot happen. WhatsApp itself also said this in the Supreme Court.

Ravi Shankar said that India has a strong legal framework. Those who are accusing the government of phone surveillance. They are also not able to give evidence with confidence. It seems that the world is trying to create an atmosphere against the emerging India. The speed with which vaccination is increasing in India. Due to this some people are having trouble that how India is able to do this. Many people also have trouble with the fact that why maximum FDI is coming in India.
‘Some betel nut agent in Indian politics’

He raised the question whether some people are betel nut agents in the politics of India? Those who are trying to malign the image of their own country by spreading such fake news. Ravi Shankar Prasad said that the level of the Congress party has become such that what to say. She asks the government for proof on the Uri surgical strike. Whatever she has been saying on Galvan till now, she is in front of everyone.

Bureau report with Amit Singh Negi from Delhi Panwar Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *