अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 137 द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन -प्रियंका दीक्षित।

अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 137 द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन -प्रियंका दीक्षित।

*SGPGI द्वारा कोरोना की द्वितीय लहर के बाद लगाया गया अब तक का पहला *रक्त-दान शिविर आज राजाजीपुरम में *

 

कल दिनाँक 13 जून, रविवार को “वर्ल्ड ब्लड डोनर डे” की पूर्व संध्या पर सुबह 9:30 से दोपहर 2:00 बजे तक राजाजीपुरम, लखनऊ में अलायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 137 द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

सेक्टर सी, निकट जल संस्थान, में आयोजित इस शिविर में तमाम लोगों ने प्रतिभाग किया। कैंप में लगातार व्यस्तता का माहौल बना रहा .

SGPGI से विभागाध्यक्ष, डॉक्टर प्रोफ़ेसर आर के चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ । डॉक्टर इंद्रनील, डॉक्टर सोनकर, डॉक्टर अनवर व डॉक्टर रमेश , कैम्प इंचार्ज डॉक्टर प्रीती एलहँस की टीम से उपस्थित रहे।

रेडियो मिर्ची इस कार्यक्रम के रेडियो पार्ट्नर रहे । आर जे प्रतीक की उपस्थिति ने लोगों को बहुत उत्साहित किया।

अलायंस क्लब्स इंटर्नैशनल से अलाय प्रवीण राजे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, अलाय सुषमा राजे, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, अलाय दिनेश माथुर, डिस्ट्रिक्ट पी. आर. ओ. , अलाय संजय श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रक्त दान के लिये एनसीसी गर्ल कडेट्स की उपस्थिति उत्साह जनक रही। अन्य युवा सदस्यों में प्रभात, आशीष, सचिन, सैफ़, एहतराम आदि उपस्थित रहे ।

सभी रक्तदाताओं को SGPGI द्वारा तरल पेय और फिर डोनर सर्टिफ़िकेट दिये गए । अलायंस क़्लब्स इंटर्नैशनल द्वारा भी रक्त दाताओं को तरल पेय व सूक्ष्म जलपान प्रदान किया गया । अंत में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।

*उल्लेखनीय है कि एसजीपीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग से डॉक्टर इंद्रनील के कथनानुसार कोरोना काल के उपरांत उनके अस्पताल में होने वाला यह पहला रक्तदान शिविर है जिससे कि वर्तमान में हो रही रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। जिसके लिए ट्रांसफ़्यूज़न मेडिसिन विभाग ने संस्था को धन्यवाद दिया*

धन्यवाद
प्रियंका दीक्षित
इंटरनेशनल कमिटी चेयरपर्सन “मीडिया”
अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल

आइडिया  फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेन्द्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *