ठेके में  करोड़ो का फर्जीवाड़ा दोबारा जांच के आदेश-मोर्चा।

ठेके में  करोड़ो का फर्जीवाड़ा दोबारा जांच के आदेश-मोर्चा।

फर्जीवाड़ा कर करोड़ों का ठेका हासिल करने के मामले में शासन ने दोबारा दिए जांच के आदेश -मोर्चा -मुख्य सचिव के निर्देश पर पूर्व में हुई थी जांच | -जांच में मुख्य अभियंता, यूआरआरडीए ने भ्रष्ट ठेकेदार को दे दी थी क्लीन चिट | #फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हासिल किया था ठेका | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि डाकपत्थर,देहरादून निवासी (वर्तमान में देहरादून) श्री पराग जैन नामक ठेकेदार ने उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए)में सांठगांठ कर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र यानी कूट रचित दस्तावेज के आधार पर माह दिसंबर 2016 को 4.14 करोड़ का ठेका/ टेंडर हासिल कर लिया | शर्मा ने कहा कि उक्त ठेकेदार द्वारा टेंडर हासिल करने के लिए यूजेवीएनएल द्वारा दिनांक 22/06/16 को जारी अनुभव प्रमाण पत्र में बड़ी चालाकी से हेरफेर कर उसमें कार्य का नाम उक्त टेंडर की शर्तों के मुताबिक बनाकर ठेका हासिल किया गया था | हैरानी की बात यह है कि उक्त प्रमाण पत्र पशुलोक बैराज, ऋषिकेश, यूजेवीएनएल के अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किया गया था, जिसको ठेकेदार द्वारा छेड़छाड़ कर यह जालसाजी की गई थी | शर्मा ने कहा कि उक्त फर्जीवाड़े को लेकर मोर्चा के अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह नेगी ने मुख्य सचिव से जांच का आग्रह किया था, जिस के क्रम में मुख्य अभियंता, यूआरआरडीए ने ठेकेदार से मिलीभगत कर क्लीन चिट दे दी | उक्त मामले से नाराज होकर मोर्चा अध्यक्ष श्री नेगी द्वारा अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग से पुनः जांच का आग्रह किया था, जिस के क्रम में शासन ने मार्च 2021 को मुख्य अभियंता को फिर से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं यानि जांच फिर से गतिमान हो गई है | मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों एवं उनके गिरोह में शामिल जालसाजों को मिटाकर ही दम लेगा | पत्रकार वार्ता में- भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज व रवि कुमार थे |

Idea for news ke liye vh vikas nagar se amit singh neGinki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *