विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोविड उपचार प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल में लगाया पौधा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोविड उपचार प्रभारी मंत्री ने कोविड अस्पताल में लगाया पौधा।
On the occasion of World Environment Day, the Minister in charge of Kovid treatment planted a sapling in Kovid Hospital :-

कोविड काल ने बताया है कि ‘‘ऑक्सीजन सिलेंडर में नही वातावरण में होनी चाहिए’’ : गणेश जोशी

देहरादून, 05 जून 2021, देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गढ़ी कैन्ट में बन रहे कोविड अस्पताल में वृक्षारोपण किया। छावनी परिषद के अध्यक्ष बिग्रेडियर एसएन सिंह, सी0ई0ओ0 तनु जैन तथा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन मण्डल एवं शहीद दुर्गामल मण्डल अध्यक्ष तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस संकटकालीन दौर में आए विश्व पर्यावरण दिवस को कोविड संक्रमण एवं इस पर विजय प्राप्त करने के लिए हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जोड़ते हुए मनाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान कोविड संकट ने हम सभी को यह पाठ भी पढ़ाया है कि हम प्रकृति के नियमों को पालन करना और प्रकृति द्वारा दिए बेशकीमती उपहारों का सम्मान करना भी सिखाया। अब तक हम पूरी शक्ति के साथ कोविड संक्रमण के विरूद्ध उपचार व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे थे। अब जबकि कोविड संक्रमण थोड़ा कम होता हुआ दिखाई दे रहा है तो हम जरूरतमंद परिवारों के भोजन, राशन इत्यादि की व्यवस्था में लगे हैं। इसी दौरान आए विश्व पर्यावरण दिवस ने हमें याद दिलाया है कि प्रकृति का सम्मान करते हुए ही प्रकृति का दोहन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, कोविड काल ने बताया है कि ऑक्सीन सिलेंडर में नहीं वातावरण में होनी चाहिए। इसलिए ‘‘मैं सभी का आह्वान करता हूं कि हर कोई एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरूंग, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, नीतू बिष्ट, प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्टं।
The Kovid period has told that “oxygen should be in the atmosphere not in the cylinder” : Ganesh Joshi

Dehradun, June 05, 2021, On the occasion of World Environment Day, Ganesh Joshi, in-charge of Kovid treatment arrangements of Dehradun district and Minister of Military Welfare, planted a tree in the Kovid Hospital being built in Garhi Cantt. President of Cantonment Council Brigadier SN Singh, CEO Tanu Jain and former Vice President of Cantonment Council and Shridev Suman Mandal and Shaheed Durgamal Mandal President of Mussoorie Vidhan Sabha and other workers also gave the message of environmental protection by planting saplings.
Cabinet Minister Ganesh Joshi said that the World Environment Day, which came in this critical period of Kovid transition, needs to be celebrated by linking it with the combined efforts of all of us to overcome the Kovid infection and overcome it. The current COVID crisis has also taught us all to follow the laws of nature and respect the invaluable gifts given by nature. Till now, we were working with full force to improve the treatment arrangements against COVID infection. Now that the Kovid infection seems to be decreasing a bit, we are engaged in arranging food, ration etc. for the needy families. In the meantime, World Environment Day has reminded us that nature should be harnessed only while respecting nature. He said that the Kovid period has told that oxygen should be in the atmosphere and not in the cylinder. That’s why I call upon everyone that everyone must plant a tree.
On this occasion, BJP Mandal President Poonam Nautiyal, Rajiv Gurung, Vishnu Gupta, Sandhya Thapa, Neetu Bisht, Prabha Shah etc. were present.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *