नए IT नियमों पर ट्विटर ने जारी किया बयान कहा- भारत सरकार के साथ जारी रहेगी बातचीत!
नए IT नियमों पर ट्विटर ने जारी किया बयान कहा- भारत सरकार के साथ जारी रहेगी बातचीत!
On the new IT rules, Twitter released a statement saying – talks with the Indian government will continue :-
नई दिल्ली: नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच विवाद थम नही रहा है. इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपना बयान जारी किया है और कहा है कि भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे
भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे: ट्विटर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बयान जारी कर कहा, ‘ट्विटर भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है और महामारी के दौरान लोगों का सपोर्ट किया है. हम अपनी सेवा जारी रखने के लिए भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे
‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता के लिए कानून का पालन
ट्विटर ने आगे कहा, ‘जैसा कि हम दुनियाभर में करते हैं. हम पारदर्शिता के सिद्धांतों सेवा में हर आवाज को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता, कानून के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता की रक्षा के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करेंगे
पुलिस की धमकाने की रणनीति से चिंतित: ट्विटर
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए delhi से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: The dispute between the Government of India and social media companies regarding the new IT rules has not stopped. Meanwhile, microblogging site Twitter has released its statement and said that it will continue talks with the Indian government
Will try to follow applicable law in India: Twitter
The microblogging site issued a statement saying, ‘Twitter is committed to the people of India. Our service has proved to be important for public interaction and has supported people during the epidemic. We will try to follow the applicable law in India to continue our service.
Abide by the law for ‘freedom of expression and privacy
Twitter went on to say, ‘As we do around the world. We will adhere strictly to the principles of transparency, commitment to empower every voice in service, freedom of expression under the law and to protect privacy
Worried over police bullying tactics: Twitter
Amit Singh Negi reports from delhi for Idea for News.