अधिकारियों को नहीं पता कि कितने आक्सीजन और आईसीयू बैड हैं–गणेश जोश!

अधिकारियों को नहीं पता कि कितने आक्सीजन और आईसीयू बैड हैं–गणेश जोश!
Officials don’t know how many Oxygen and ICU beds are there – Ganesh Josh!

कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने ली रायपुर का निरीक्षण, अधिकारियों को नहीं पता कि कितने आक्सीजन और आईसीयू बैड हैं-प्रभारी मंत्री

देहरादून, 13 मई 2021, कोविड संक्रमण से बचाव गतिविधियों की माॅनिटरिंग हेतु देहरादून जिले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने रायपुर कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के बाद कहा कि कोविड के सम्बन्ध में अधिकारी गलत जानकारी दे रहे हैं और इस कोविड सेंटर को बनाये जाने में सरकारी धन का दुरुप्रयोग हो रहा है। अनावश्यक तौर पर सेंटर बनाये जा रहे हैं। अधिकारियों को यह भी जानकारी नहीं है कि यहां पर कितने आईसीयू और आक्सीजन बैड हैं?
मंत्री ने कहा कि यह विषय लापरवाही से सम्बन्धित है और वह कोविड प्रभारी मंत्री होने के चलते इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौपेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है किन्तु अधिकारियों को इस बाबत कोई चिंता नहीं होना अत्यधिक गम्भीर है। इस प्रकार के मामले में जो जबावदेह होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी। उन्होनें कहा कि बैड और आईसीयू लग सकते हैं किन्तु वर्तमान महामारी को देखते हुए आक्सीजन सिलेण्डर एवं आईसीयू उपकरण लगाये जाने अति आवश्यक हैं।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजानदास, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुंदियाल, सीएमओ डा0 अनूप डिमरी, उप नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Kovid Minister in charge Ganesh Joshi inspects Raipur, officials do not know how many oxygen and ICU beds are there – Minister in charge

Dehradun, 13 May 2021, Ganesh Joshi, in-charge and cabinet minister of Dehradun district, inspected the Kovid Care Center in Raipur for monitoring Kovid infection prevention activities. The Minister in charge said after inspection of Raipur Kovid Care Center that the officials are giving wrong information regarding Kovid and the government funds are being misused in making this Kovid Center. Unnecessarily centers are being made. Officials are also not aware of how many ICUs and oxygen beds are there?
The minister said that this subject is related to negligence and he will report to Kovid being the minister in charge and submit it to the Chief Minister. He said that the government is worrying about the health of the public, but it is very serious for the authorities to have no concern in this regard. Action will be taken against whoever is responsible in this type of case. He said that beds and ICUs can be installed, but in view of the current epidemic, it is very important to install oxygen cylinders and ICU equipment.
Raipur MLA Umesh Sharma Kau, Dharampur MLA Vinod Chamoli, Rajpur MLA Khazandas, Additional District Magistrate Veer Singh Bundial, CMO Dr. Anoop Dimari, Deputy Municipal Commissioner Mohan Singh Barnea and many other officials were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *