अब वीकेंड पर भी आ जाएगी सैलरी नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस की सुविधाएं पूरे हफ्ते मिलेंगी, 1 अगस्त से लागू!
अब वीकेंड पर भी आ जाएगी सैलरी नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस की सुविधाएं पूरे हफ्ते मिलेंगी, 1 अगस्त से लागू!
Now the salary will come even on the weekend, the facilities of National Automated Clearing House will be available throughout the week, applicable from August 1 :-
नई दिल्ली: अब आपको अपनी सैलरी के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा, RBI ने (NACH) के नियमों में बदलाव कर दिया है. NACH की सुविधाएं 1 अगस्त, 2021 से हफ्ते में सातों दिन मिलेगी. अभी सिर्फ इसकी सुविधाएं तभी मिलती हैं जब बैंक खुले होते हैं, आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार के बीच ही NACH की सुविधाएं मिलती है.
NACH की सुविधाएं अब पूरे हफ्ते
कई बार ऐसा होता है कि महीने की पहली तारीख वीकेंड पर पड़ जाती है, जिसकी वजह से सैलरीड क्लास को अपनी सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने आज क्रेडिट पॉलिसी रीव्यू के दौरान ऐलान किया कि ग्राहकों की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए और 24×7 मौजूद रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का लाभ उठाने के लिए, NACH जो अभी बैंकों में कार्य दिवसों में उपलब्ध है, इसे हफ्ते के सभी दिनों लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है, जो 1 अगस्त, 2021 से प्रभावी होगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से सोनू पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: Now you will not have to wait for the passing of Saturday and Sunday i.e. weekend for your salary, RBI has changed the rules of (NACH). NACH facilities will be available from August 1, 2021, seven days a week. At present, its facilities are available only when banks are open, usually between Monday to Friday, NACH facilities are available.
NACH facilities now full week
Many times it happens that the first day of the month falls on the weekend, due to which the salaried class has to wait till Monday for the credit in their salary account. RBI Governor Shaktikanta Das during the Credit Policy Review today announced that in order to further enhance the convenience of the customers and to avail the benefits of Real Time Gross Settlement (RTGS) available 24×7, NACH which is currently available in banks on working days has been called. It has been proposed to implement on all days of the week, which will be effective from August 1, 2021.
Sonu Panwar from Delhi Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.