मध्य प्रदेशके कई शहरों में लगा रात का कर्फ्यू गुजरात में बढ़ी मियाद!

मध्य प्रदेशके कई शहरों में लगा रात का कर्फ्यू गुजरात में बढ़ी मियाद!
भोपाल: कोरोना से जुड़े आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. देश में मंगलवार को कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी को काबू में करने के लिए राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा. इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा. यह आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा.
गुजरात में कर्फ्यू की मियाद बढ़ी

गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकारी आदेश के तहत अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. जबकि पहले रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था.

copy pest

ke sath abhar

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *