हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला कोरोना का नया वैरियंट ‘बुवाइन !

हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला कोरोना का नया वैरियंट ‘बुवाइन !
New variant of corona found in buffalo baby in Haryana ‘Buvine :-

पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी ने कहा- पशुओं के मल-मूत्र, दूध या मांस के जरिये बुवाइन कोरोना वायरस इंसानों तक पहुंच सकता है. किसान इस बात का ध्यान रखें कि अगर पशु बीमार है तो उसे दूसरे मवेशियों से अलग रखा जाए.

कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस से अभी देश की जनता जंग लड़ ही रही है कि एक और खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम बुवाइन कोरोना वायरस है, जिसका एक वैरियेंट हिसार में 1 महीने के कटड़ा यानी (भैंस का छोटा बच्चा) में पाया गया है. लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इस बुवाइन कोरोना वायरस को खोजा है.

पूरे हरियाणा से कटड़ों के 250 से ज्यादा नमूने लिए गए थे, जिनमें से कई पॉजिटिव मिले हैं. उन्हीं पॉजिटिव सैंपलों में से रिसर्च करने के लिए 5 की सीक्वेंसिंग की गई तो ये चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है. वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च यह जानने के लिए की कि बुवाइन करोना वायरस अलग-अलग जानवरों को होने की प्रवृत्ति रखता है या नहीं.

कोविड 19 : हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला कोरोना का नया वैरियंट ‘बुवाइन’
हिसार में भैंस के बच्चे में नया वैरियंट मिला है.
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी ने कहा- पशुओं के मल-मूत्र, दूध या मांस के जरिये बुवाइन कोरोना वायरस इंसानों तक पहुंच सकता है. किसान इस बात का ध्यान रखें कि अगर पशु बीमार है तो उसे दूसरे मवेशियों से अलग रखा जाए.

हिसार. कोरोना वायरस और ब्लैक फंगस से अभी देश की जनता जंग लड़ ही रही है कि एक और खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम बुवाइन कोरोना वायरस है, जिसका एक वैरियेंट हिसार में 1 महीने के कटड़ा यानी (भैंस का छोटा बच्चा) में पाया गया है. लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इस बुवाइन कोरोना वायरस को खोजा है.

पूरे हरियाणा से कटड़ों के 250 से ज्यादा नमूने लिए गए थे, जिनमें से कई पॉजिटिव मिले हैं. उन्हीं पॉजिटिव सैंपलों में से रिसर्च करने के लिए 5 की सीक्वेंसिंग की गई तो ये चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है. वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च यह जानने के लिए की कि बुवाइन करोना वायरस अलग-अलग जानवरों को होने की प्रवृत्ति रखता है या नहीं.

विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि आने वाले 10 वर्षों में इंसानों में जो बीमारियां आएंगी, वो पशुओं से ही आने की आशंका है. जैसे कोरोना वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है, उसी तरह जानवरों में कई वायरस मौजूद हैं और ये म्यूटेशन के बाद नया रूप ले सकते हैं. लेकिन हमें ये भी जानना जरूरी है कि ये वायरस अब किस प्रजाति में जा रहा है, क्या ये अन्य पशुओं में फैल रहा है? उन्होंने कहा कि बुवाइन कोरोना वायरस पशुओं के मलमूत्र, दूध या मांस के जरिए इंसानों में पहुंच सकता है. विभाग की रिसर्च के अनुसार ये वायरस सबसे पहले ऊंट से कटड़े में आया था. वायरस की ये प्रकृति म्यूटेंट होती रहती है, यानी बड़े जानवरों और इंसानों में भी जा सकती है.

खास बात ये है कि ये अगर म्युटेंट होकर पशुओं से इंसान में पहुंच गया, तो काफी नुकसान पहुंचा सकता है. डॉ. मीनाक्षी के अनुसार सार्स कोविड -2 वायरस से भी इंसानों को शुरू में दस्त की शिकायत हुई थी. इसी आधार पर वैज्ञानिक इस वायरस का इलाज भी नैनो फार्मूलेशन से खोज रहे हैं और हमें इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक बुवाइन से संक्रमित कटड़े को दस्त होते हैं और डायरिया भी हो सकता है. ज्यादा संक्रमण होने की वजह से कटड़ा मर भी सकता है. इतना ही नहीं ये छोटे कटड़े से बड़े जानवरों में भी फैल सकता है. जानवरों के मल, मांस और दूध इत्यादि से इंसानों में भी फैल सकता है. डॉ. मीनाक्षी के अनुसार वायरस से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए वैक्सीन आवश्यक है. भविष्य में इस वायरस को लेकर भी वैक्सीन बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि किसानों और पशुपालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि यदि उन्हें लगता है कि कोई पशु बीमार है या उसे इस प्रकार के लक्षण है तो उसे अन्य पशुओं से अलग रख जाना चाहिए.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

New variant of corona found in buffalo baby in Haryana ‘Buvine :-

University of Animal Sciences scientist Dr. Meenakshi said – Bovine corona virus can reach humans through animal excreta, urine, milk or meat. Farmers should keep in mind that if the animal is sick, then it should be kept separate from other cattle. The people of the country are still fighting the war against Corona virus and Black fungus that another dangerous disease has knocked. The name of this disease is bovine corona virus, a variant of which has been found in Hisar in a 1-month-old katra i.e. (small child of buffalo). The Department of Animal Biotechnology, Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences has discovered this bovine corona virus. More than 250 samples were taken from all over Haryana, out of which many have been found positive. Out of the same positive samples, 5 were sequenced for research, then this shocking result has come to the fore. Scientists did this research to know whether the bovine corona virus has a tendency to occur in different animals or not. Kovid 19: A new variant of corona ‘buvine’ found in buffalo child in Haryana A new variant has been found in the buffalo baby in Hisar. University of Animal Sciences scientist Dr. Meenakshi said – Bovine corona virus can reach humans through animal excreta, urine, milk or meat. Farmers should keep in mind that if the animal is sick, then it should be kept separate from other cattle. Hisar. The people of the country are still fighting the war against Corona virus and Black fungus that another dangerous disease has knocked. The name of this disease is bovine corona virus, a variant of which has been found in Hisar in a 1-month-old katra i.e. (small child of buffalo). The Department of Animal Biotechnology, Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences has discovered this bovine corona virus. More than 250 samples were taken from all over Haryana, out of which many have been found positive. Out of the same positive samples, 5 were sequenced for research, then this shocking result has come to the fore. Scientists did this research to know whether the bovine corona virus has a tendency to occur in different animals or not. University scientist Dr. Meenakshi told that in the coming 10 years, the diseases that will come in humans are likely to come from animals only. Just as the threat of corona virus is not averted yet, similarly many viruses are present in animals and they can take a new form after mutation. But we also need to know that in which species is this virus going, is it spreading to other animals? He said that the bovine corona virus can reach humans through animal excreta, milk or meat. According to the research of the department, this virus first came from the camel in the pot. This nature of the virus keeps on being mutant, that is, it can go into large animals and humans too. The special thing is that if it gets mutant from animals to humans, then it can cause a lot of damage. According to Dr. Meenakshi, humans had initially complained of diarrhea due to SARS Kovid-2 virus. On this basis, scientists are also searching for the treatment of this virus with nano-formulation and we are getting positive results. According to scientists, a bud infected with bovine causes diarrhea and diarrhea can also occur. Due to excessive infection, the cut can also die. Not only this, it can also spread from small cut to large animals. It can also spread to humans through animal feces, meat and milk, etc. According to Dr. Meenakshi, the vaccine is necessary for the treatment of diseases caused by the virus. In the future, there is a need to make a vaccine for this virus too. He said that farmers and livestock owners should take special care that if they feel that an animal is sick or has such symptoms, then it should be kept separate from other animals.

Bureau Report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *