1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी!
1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी!
New guidelines issued regarding examinations to be held from July 1:-
प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 1 जुलाई से संचालित की जाने वाली परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बिना वैक्सीनेशन इस दौरान किसी भी छात्र को परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. इसी के चलते अब कॉलेजों में ही छात्रों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष सत्र आरंभ कर दिए गए हैं.
प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 1 जुलाई से संचालित की जाने वाली परीक्षाओं ( Examination) को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. बिना वैक्सीनेशन (Vaccination) इस दौरान किसी भी छात्र को परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. इसी के चलते अब कॉलेजों में ही छात्रों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष सत्र आरंभ कर दिए गए हैं. पीजी कॉलेज ऊना समेत जिला भर के तमाम कॉलेजों में सोमवार को 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के छात्रों के साथ साथ शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष सेशन आयोजित किए गए.
पीजी कॉलेज ऊना में 2 दिनों के भीतर आगामी परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 500 स्टूडेंट्स को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उधर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला में टीकाकरण का 58 फीसदी लक्ष्य पूरा करने का दावा किया गया है. इसके लिए जागरुकता को लेकर प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 1 जुलाई से संचालित की जा रही परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंटस को वैक्सीनेशन की पहली डोज लेना अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए पीजी कॉलेज ऊना समेत जिला के तमाम कॉलेजों से परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को वैक्सीनेट करने का क्रम सोमवार से शुरू कर दिया गया.
पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ त्रिलोक चंद ने बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं के दौरान फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंटस भाग लेंगे. 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के इन छात्रों को वैक्सीनेशन के बाद ही परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. पीजी कॉलेज में 28 और 29 जून को लगने वाले विशेष वैक्सीनेशन सत्रों के दौरान परीक्षाओं में भाग लेने वाले 500 छात्रों के अलावा शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.
छात्रों को स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीनेट करने का फैसला
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन की अभियान को लगातार गति प्रदान की जा रही है. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के छात्रों को भी स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीनेट करने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत जिला भर के प्रमुख निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है.
आईडिया फॉर न्यूज़ लिए शिमला शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।