नवनीत राणा ने लिखा मोदी ,गृह मंत्री को पत्र, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर कार्यवाई की मांग !

नवनीत राणा ने लिखा मोदी ,गृह मंत्री को पत्र, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर कार्यवाई की मांग !

नई दिल्ली: मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वझे केस को संसद में उठाने वाली अमरावती लोक सभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी चर्चा में हैं. मामले को संसद में उठाने के बाद नवनीत राणा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने और देख लेने की धमकी दी है. नवनीत राणा ने अब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
सावंत के खिलाफ कार्रवाई की अपील

अमरावती लोक सभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को पत्र में लिखा है, महाराष्ट्र में चल रहे मुनसुख हिरेन हत्याकांड और सचिन वझे के बारे में और पूर्व पुलिस आयुक्त मुंबई के पत्र के बाद ठाकरे सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. उन सवालों को जब संसद में उठाया तो शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोक सभा लॉबी में उन्हें धमकी दी. नवनीत राणा ने आरोप लगाया है कि अरविंद सांवत ने उनसे कहा, ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं दखता हूं. तेरे को भी जेल में डालूंगा.’ राणा ने पत्र में लिखा है, इससे पहले भी उन्हें चेहरे पर तेजाब डालने व जान से मारने की कई धमकियां मिलती रही हैं. नवनीत राणा ने इसे देश की महिलाओं का अपमान बताते हुए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.

कौन हैं नवनीत राणा

अमरावती लोक सभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा राजनीति में आने से पहले पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. नवनीत ने साल 2011 में अमरावती के बडनेरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रवि राणा से शादी की थी. नवनीत कौर राणा और रवि राणा की पहली मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी और इसके बाद उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी. शादी के बाद नवनीत ने साल 2014 के लोक सभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं. इसके बाद 2019 के लोक सभा चुनाव में वह अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनी गईं.
कॉपी पेस्ट साथ आभार।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *