नरेंद्र गिरि महाराज कोविड पॉ​जिटिव -Narendra Giri Maharaj Kovid Positive!

अपडेट-

नरेंद्र गिरि महाराज कोविड पॉ​जिटिव -Narendra Giri Maharaj Kovid Positive!

 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि महाराज कोविड पॉ​जिटिव आने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती। महाराज को बीती रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया, यहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि महाराज मधुमेह के रोगी हैं व उन्हें बुखार व कफ की शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Swami Narendra Giri Maharaj, President of Akhara Parishad, admitted to AIIMS Rishikesh on arrival of Kovid Po Jitiv. Maharaj was admitted to the emergency of AIIMS Hospital last night, after preliminary investigation, he was shifted to IPD, where he is undergoing treatment. Doctors under his supervision said that Maharaj is a diabetic patient and he has fever and phlegm. His treatment has been started after general screening. According to doctors, he is completely stable.

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *