कोरोना के कहर के बीच मंकीपॉक्स वायरस की एंट्री, घर पर बैठे-बैठे ही कर रहा संक्रमित !
कोरोना के कहर के बीच मंकीपॉक्स वायरस की एंट्री, घर पर बैठे-बैठे ही कर रहा संक्रमित !
Monkeypox virus entry amidst the havoc of Corona, infecting while sitting at home :-
मंकीपॉक्स वायरस के मामले में शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और दर्द होता है.
लंदन: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है इस बीच नई-नई मुसीबतें सामने आ रही हैं. वैज्ञानिकों के सामने कोराना का पुख्ता इलाज ढूंढ़ना अभी चुनौती बना हुआ है वहीं अब एक नए वायरस की एंट्री हो गई है. यह नया वायरस भी बेहद खतरनाक है, वायरस का नाम है मंकीपॉक्स .
घर पर भी सुरक्षित नहीं?
मंकीपॉक्स के दो मामले ब्रिटेन के वेल्स में मिले हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वायरस ज्यादातर अफ्रीका में पाया जाता है. खास बात यह है कि जिन लोगों में इस नए वायरस की पहचान हुई है वे दोनों घर पर ही रहते थे यानी अगर आप बाहर नहीं निकल रहे हो तो भी यह वायरस गिरफ्त में ले सकता है. इस कारण लोगों में डर फैल गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोई नया वायरस नहीं है बल्कि काफी पुराना वायरस है.
हालांकि ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि दोनों ही संक्रमित ब्रिटेन के बाहर संक्रमित हुए होंगे यानी घर पर ही संक्रमित नहीं हुए हैं. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड भी हालातों पर नजर बनाए हुए है.
कितनी तरह का होता है मंकीपॉक्स?
विशेषज्ञों के मुताबिक इस वायरस की दो प्रजातियां होती हैं पश्चिम अफ्रीकी और मध्य अफ्रीकी. यह वायरस ज्यादातर उष्णकटिबंधीय वर्षावनों के पास, मध्य और पश्चिम अफ्रीकी देशों के दूरदराज के हिस्सों में ही फैलता है. मंकीपॉक्स वायरस काफी हद तक स्मॉलपॉक्स के वायरस की तरह ही होता है.
कितना खतरनाक मंकीपॉक्स?
वैज्ञानिकों के मुताबिक संक्रमण की संभावना कम है. हालांकि इस बीमारी में डेथ रेट 11% तक जा सकती है. अच्छी बात ये है कि स्मॉलपॉक्स से बचाने वाली वैक्सीन वैक्सीनिया मंकीपॉक्स के खिलाफ भी असरकारक है.
मंकीपॉक्स वायरस के मामले में शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और दर्द होता है. इसमें भी चिकनपॉक्स की तरह ही दाने होते हैं, जो बुखार के साथ पूरे शरीर के साथ चेहरे पर विकसित होते रहते हैं. मंकीपॉक्स वायरस 14 से 21 दिनों तक रहता है.
कॉपी पेस्ट के साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ फॉर के लिए दिल्ली से हमत पंवार देहरादून से ब्यूरो रिपोर्टी.
Monkeypox virus entry amidst the havoc of Corona, infecting while sitting at home :-
In the case of monkeypox virus, the onset is fever, headache, swelling, back pain, muscle stiffness and pain.
London: Corona virus continues to wreak havoc all over the world, meanwhile new troubles are coming to the fore. It remains a challenge for scientists to find a strong cure for Korana, while now a new virus has been entered. This new virus is also very dangerous, the name of the virus is monkeypox.
Not safe even at home?
Two cases of monkeypox have been found in Wales, UK. According to scientists, this virus is mostly found in Africa. The special thing is that the people in whom this new virus has been identified, both of them used to stay at home, that is, even if you are not going out, this virus can be caught. Due to this fear has spread among the people. According to experts, this is not a new virus but a very old virus.
However, according to the report of the British news website The Week, it is believed that both the infected may have been infected outside the UK, that is, they have not been infected at home. Public Health England has started contact tracing. Public Health England is also monitoring the situation.
What are the types of monkeypox?
According to experts, there are two species of this virus, West African and Central African. The virus spreads mostly in remote parts of Central and West African countries, near tropical rainforests. The monkeypox virus is very similar to the smallpox virus.
How dangerous is monkeypox?
According to scientists, the chances of infection are low. Although the death rate in this disease can go up to 11%. The good thing is that the vaccine that protects against smallpox is also effective against vaccinia monkeypox.
In the case of monkeypox virus, the onset is fever, headache, swelling, back pain, muscle stiffness and pain. It also has a rash like chickenpox, which develops on the face along with the whole body along with fever. Monkeypox virus lives for 14 to 21 days.
Thanks for the copy paste.
Hamat Panwar from Delhi Bureau report from Dehradun for Idea for News for.