लापता हुए नवजोत सिद्धू!:अमृतसर में दीवारों पर लगे गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा- तलाशने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम !
लापता हुए नवजोत सिद्धू!:अमृतसर में दीवारों पर लगे गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा- तलाशने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम !
Missing Navjot Sidhu!: Missing posters on the walls in Amritsar, wrote – The finder will get a reward of 50 thousand :-
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लापता हो गए हैं। इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर दीवारों पर लगाए गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। इसलिए इसी क्षेत्र में करीब 300 पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टरों पर गुमशुदा की तलाश लिखा गया है। साथ ही इसमें ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है। इससे पहले जब वह अमृतसर से सांसद थे तो उस समय भी ऐसे पोस्टर लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा क्षेत्र में बहुत कम आए हैं।
पोस्टर जौड़ा फाटक के नजदीक स्थित रसूलपुर कलर में शहीद बाबा दीप सिंह जी सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अनिल वशिष्ट और उसके सदस्यों द्वारा लगाए गए हैं। उनका कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा क्षेत्र में नहीं आते हैं। इसलिए लोग उन्हें तलाश रहे हैं, ताकि वे अपने वादे पूरे करें।
नवजोत सिंह सिद्धू ने जौड़ा फाटक रेल हादसे के बाद रसूलपुर कलर क्षेत्र को गोद लेने की बात कही थी। इस क्षेत्र से संबंधित लोग ही रेल हादसे में मारे गए थे। उनके बच्चों को आसरा देने का सिद्धू ने वादा किया था। लेकिन अफसोस है कि सिद्धू ने इन परिवारों की कभी कोई मदद नहीं की।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Former Punjab cabinet minister and Congress leader Navjot Singh Sidhu has gone missing. That’s why posters of his disappearance have been put up on the walls in his constituency. Navjot Singh Sidhu won the election from the Eastern assembly constituency. That’s why about 300 posters have been put up in this area.
Search for the missing is written on the posters. Along with this, a reward of Rs 50,000 has also been announced for the one who finds it. Earlier, when he was the MP from Amritsar, such posters were put up at that time also. It is being told that Navjot Singh Sidhu has come very rarely in the assembly constituency.
The posters have been put up by Anil Vashisht, President of Shaheed Baba Deep Singh Ji Seva Society and its members at Rasulpur Kalor, located near Jauda gate. They say that Navjot Singh Sidhu does not come in the assembly constituency. That’s why people are looking for him, so that he can fulfill his promises.
Navjot Singh Sidhu had talked about adopting Rasulpur color area after the Jauda Phatak train accident. Only people belonging to this area were killed in the train accident. Sidhu had promised to give shelter to his children. But alas, Sidhu never helped these families.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.