नाबालिग लड़कियां, मोबाइल गेमिंग…उत्तराखंड में लव-जिहाद, अब महापंचायत पर टेंशन!

नाबालिग लड़कियां, मोबाइल गेमिंग…उत्तराखंड में लव-जिहाद, अब महापंचायत पर टेंशन!
पूरे मामले को लेकर सियासत भी जोरों पर है. सोमवार को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, लक्सर से बसपा विधायक मोहम्म्द शहजाद, राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि जो दोषी हैं, उनको सजा दी जाए, लेकिन इसकी आड़ में पूरे समाज को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए.

देहरादून. अपने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पहचान रखने वाली देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों फिजाओं में टेंशन भरी पड़ी है. टेंशन का कारण बना है लव जेहाद. उत्तराखंड में इस साल अभी तक 53 से अधिक मामले रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं.इन मामलों में मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और फिर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है.कई मामलों में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है.

सबसे अधिक टेंशन का कारण बना नाबालिक लड़कियों को भगाकर ले जाना. शुरूआती मामला 26 मई को पुरोला में सामने आया, जब दो मुस्लिम युवक स्थानीय नाबालिग युवती को भगाकर ले जाते हुए पकड़े गए. स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया नतीजा दोनों लड़कों को जेल भेज दिया गया.

इसके बाद दूसरा मामला एक जून को चकराता से सामने आया. यहां पडोसी राज्य हिमाचल से भगाकर लाई गई नाबालिग लड़की के साथ दो मुस्लिम युवक गिरप्तार किए गए. छह जून को तीसरा मामला चमोली के गौचर से सामने आया. यहां नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर होटल में ले जा रहे दो मुस्लिम युवक धरे गए. आठ जून को एक बार फिर विकासनगर के त्यूणी में नवाब उर्फ गुडडू नामक का एक मुस्लिम युवक धरा गया.नवाब उत्तरकाशी के मोरी से 14 और 16 साल की दो नाबालिग बहनों को प्रेमजाल में फंसाकर मुज्जफरनगर ले जाने की फिराक में था.

कैसे जाल में फंस रही बेटियां

नवाब मोबाइल गेम के जरिए दोनों बहनों के संपर्क में आया था. सात जून को देहरादून के जोहड़ी गांव में भी वेल्डिंग का काम करने वाला युवक सुहेल खान पकड़ा गया. वो गांव में ही नाबालिग लड़की से छेड़खानी कर रहा था. इसी बीच लड़की की बहन ने रोते हुए गांव वालों को घटना की जानकारी दी थी.सुहेल खान को भी पुलिस ने पॉक्सो में जेल भेज दिया. आठ जून को ही रामनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया नाबालिग को बहला फुसलाकर जे जाने के मामले में एक मुस्लिम युवक पकड़ा गया, उसे भी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत गिरप्तार कर जेल भेज दिया.ये सिर्फ नाबालिग लड़कियों के मामले हैं. इसके बाद लव जेहाद के मामलों की तो जैंसे झड़ी लग गई. सवाल उठता है कि अचानक से उत्तराखंड में लव जेहाद के मामलों की बाढ़ कैंसे आ गई.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *