हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्य सचिव खाची से भिड़ गए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर!
हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग में मुख्य सचिव खाची से भिड़ गए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर!
Minister Mahendra Singh Thakur clashed with Chief Secretary Khachi in Himachal cabinet meeting: :-
महेंद्र सिंह अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. कोरोना काल के दौरान चाहे भीड़ साथ लेकर चलने की बात हो या फिर अफसरों को धमकाने और ट्रांसफर करने का मामला हो. वह अपने अंदाज के लिए खबरों में रहते हैं. हाल ही में करसोग में उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया था.
हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्सर महेंद्र सिंह के सरकारी कर्मियों और अफसरों को धमकाने और सस्पेंड करने के वीडियो मीडिया में आते रहे हैं. ताजा मामला कैबिनेट मीटिंग से जुड़ा है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह कैबिनेट मीटिंग में मुख्य सचिव अनिल खाची से भिड़ गए.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को हुई. बैठक में उस वक्त सन्नाटा छा गया, जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही जल एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और मुख्य सचिव अनिल खाची में तीखी बहस होने लगी. एसडीआरएफ बजट आवंटन और अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछे बगैर बैठकें कर फैसले लेने और उनकी मर्जी से फंड जारी नहीं होने पर राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह भड़क गए. मुख्य सचिव ने बराबर बजट आवंटन करने की बात रखी. लेकिन मंत्री कहां शांत होने वाले थे और तीखी बहस हो गई. मंत्री का पारा गरम होने पर मुख्य सचिव ने भी सख्त लहजे में अपनी बात रखी. फिर सीएम जयराम ठाकुर को हस्तक्षेप कर उन्हें शांत करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस सारे घटनाक्रम के बीच कैबिनेट खामोश रही. कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह के मिजाज से परिचित होने पर चुपचाप सब देखती रही. बता दें कि मंत्रिमंडल की कई अन्य बैठकों में भी राजस्व मंत्री कई बार शीर्ष अधिकारियों पर ऐसे ही गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. पिछली बार भी वह अपने क्षेत्र से संबंधित राजस्व विभाग के एक मामले को मनवाने में कामयाब नहीं हुए तो इससे संबंधित सचिव पर गुस्सा हो गए थे. मंगलवार को दोनों में हुई इस बहस के मामले की पूरे दिन सचिवालय में चर्चा रही. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और मुख्य सचिव अनिल खाची से इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए संपर्क किया तो दोनों ने ही टिप्पणी से इंकार किया.
महेंद्र सिंह सुर्खियों में हैं
महेंद्र सिंह अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. कोरोना काल के दौरान चाहे भीड़ साथ लेकर चलने की बात हो या फिर अफसरों को धमकाने और ट्रांसफर करने का मामला हो. वह अपने अंदाज के लिए खबरों में रहते हैं. हाल ही में करसोग में उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया था.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट।
Minister Mahendra Singh Thakur clashed with Chief Secretary Khachi in Himachal cabinet meeting: :-
Mahendra Singh often remains in the media headlines. During the Corona period, whether it is a matter of taking the crowd along or intimidating and transferring the officers. He remains in the news for his style. Recently in Karsog, he had lashed out at the officers. At the same time, its video also surfaced. Himachal Pradesh cabinet minister Mahendra Singh is constantly in the headlines. Often videos of Mahendra Singh threatening and suspending government employees and officers have been coming in the media. The latest matter is related to the cabinet meeting. A media report said that he clashed with Chief Secretary Anil Khachi in a cabinet meeting. Himachal cabinet meeting was held on Tuesday. There was silence in the meeting when there was a heated argument between Water and Revenue Minister Mahendra Singh Thakur and Chief Secretary Anil Khachi in front of Chief Minister Jai Ram Thakur. Revenue Minister Mahendra Singh got infuriated after taking decisions on SDRF budget allocation and other issues without asking the minister and taking decisions on his own free will. The Chief Secretary talked about making equal budget allocation. But where was the minister going to calm down and a heated argument ensued. When the minister’s mercury got hot, the Chief Secretary also spoke in a stern tone. Then CM Jai Ram Thakur had to intervene and pacify him. It has been claimed in the media report that the cabinet remained silent amidst all this development. On getting acquainted with the mood of the cabinet minister Mahendra Singh, kept watching everything silently. Let us tell you that in many other cabinet meetings too, the Revenue Minister has expressed similar anger on top officials many times. Last time also, he did not succeed in getting a case of Revenue Department related to his area, so the secretary concerned got angry with it. On Tuesday, the matter of this debate between the two was discussed in the Secretariat throughout the day. When Minister Mahendra Singh Thakur and Chief Secretary Anil Khachi were contacted for complete information in this regard, both of them refused to comment. Mahendra Singh is in limelight Mahendra Singh often remains in the media headlines. During the Corona period, whether it is a matter of taking the crowd along or intimidating and transferring the officers. He remains in the news for his style. Recently in Karsog, he had lashed out at the officers. At the same time, its video also surfaced
Shivani Negi from Shimla Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.