हिमाचल में हो सैमुअल स्टोक्स के नाम पर स्मारक, पंगा क्वीन कंगना की मुख्यमत्री जयराम से मांग !
हिमाचल में हो सैमुअल स्टोक्स के नाम पर स्मारक, पंगा क्वीन कंगना की मुख्यमत्री जयराम से मांग !
Memorial in the name of Samuel Stokes in Himachal, Panga Queen Kangana demands from Chief Minister Jairam :-
थानाधार में सोशल सर्विस करने वाले अमेरिकन सैमुअल सटोक्स के पिता की मौत 1911 में हो गई थी. वापसी के दौरान उन्होंने अमेरिकन सेब के पौधे खरीदकर दो बीघा जमीन पर लगवाएं.
हिमाचल प्रदेश में पहली बार सेब लाने का श्रेय एक अमेरिकी नागरिक सैमुअल स्टोक्स (Satyanand Stokes) को जाता है. उन्होंने सबसे पहले सूबे की राजधानी शिमला के कोटगढ़ में सेब उगाए थे. अब चर्चा में रहने वाली और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले तालुल्क रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने सैमुअल स्टोक्स के लिए सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार उनके नाम पर किसी स्मारक या लैंडमार्क का नाम रखे. बता दें कि सैमुअल स्टोक्स ने बाद में अपना नाम सत्यानंद स्टोक्स कर लिया था. वह हिमाचल कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री और विधायक विद्या स्टोक्स के ससुर थे
कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सैमुअल स्टोक्स भारतीय नहीं थे, लेकिन उन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश सरकार के देशद्रोह के आरोपों का सामना किया. वह एक अमीर अमेरिकी क्वेकर परिवार से थे, उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया, संस्कृत सीखी, हिंदू बने, एक स्कूल स्थापित किया और हिमाचल प्रदेश में सेब लाए. हिमाचली किसानों की ज्यादातर कमाई सेब के बागों से होती है, लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मैं हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से अनुरोध करती हूं कि हिमाचल में एक प्रमुख स्थल का नाम श्री सैमुअल स्टोक्स के नाम पर रखे. हमें यह उपकार स्वयं पर करना चाहिए. क्योंकि सैमुअल ने जीवन भर हिंदू धर्म का पालन किया और पितृपूजा (पूर्वजों के लिए आभार) का हमारी संस्कृति में सर्वोच्च महत्व है और हमें इस व्यक्ति को अपना सम्मान देना चाहिए. उसके कार्य, कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता आज तक हिमाचल में लाखों लोगों को रोजगार दे रही है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Memorial in the name of Samuel Stokes in Himachal, Panga Queen Kangana demands from Chief Minister Jairam :-
The father of American Samuel Sotox, who did social service in Thanadhar, died in 1911. During his return, he bought American apple saplings and got them planted on two bighas of land.
The credit of bringing apples to Himachal Pradesh for the first time goes to an American citizen, Satyanand Stokes. He had first grown apples in Kotgarh, Shimla, the capital of the state. Now Bollywood actress Kangana, who is in discussion and belongs to Mandi district of Himachal Pradesh, has demanded from CM Jairam Thakur for Samuel Stokes. He said that the government should name any monument or landmark in his name. Let us tell you that Samuel Stokes later changed his name to Satyanand Stokes. He was the father-in-law of Himachal Congress veteran and former minister and MLA Vidya Stokes.
Kangana wrote on social media that Samuel Stokes was not Indian, but he fought for India’s independence and faced charges of sedition by the British government. He came from a wealthy American Quaker family, gave up everything, learned Sanskrit, became a Hindu, established a school and brought apples to Himachal Pradesh. Himachali farmers earn most of their income from apple orchards, but very few people know about them. I request our Chief Minister Jai Ram Thakur to name a prominent place in Himachal after Shri Samuel Stokes. We should do this favor to ourselves. Because Samuel followed Hinduism throughout his life and Pitrupuja (Gratitude to the Ancestors) is of paramount importance in our culture and we should give our respect to this person. His work, hard work and foresight is giving employment to lakhs of people in Himachal till date.
Shivani Negi from Shimla with Amit Singh Negi from Dehradun Bureau report for Idea for News