पाकिस्तान में मेगा ब्लैकआउट, पावर ग्रिड फेल, अंधेरे में डूबे लाहौर, कराची, पेशावर और इस्लामाबाद!
पाकिस्तान में मेगा ब्लैकआउट, पावर ग्रिड फेल, अंधेरे में डूबे लाहौर, कराची, पेशावर और इस्लामाबाद!
बिजली न होने की वजह से मोबाइल टावर भी बंद हो गए थे. इसकी वजह से लोगों को एक दूसरे से फोन पर बात करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके पाकिस्तान में बिजली की समस्या ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के कई राज्यों में बीती रात बिजली के ग्रिड फेल होने की खबरें हैं, जिसकी वजह से कई शहर अंधेरे में डूब गए. हालांकि, अधिकारियों ने इसे ठीक कर लेने की बात कही है.
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड के फेल होने की वजह से बिजली गुल हो गई, इसके परिणामस्वरूप बिजली व्यवस्था में खराबी देखी गई. जियो टीवी के मुताबिक मंत्रालय की घोषणा से पहले अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली गुल होने की पुष्टि की थी.
पाकिस्तान में क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने बताया कि गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें ट्रिप हो गईं. कंपनी ने बताया कि बिजली गुल होने की वजह से क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिलों में अंधेरा छा गया. लाहौर और कराची के कई इलाकों में भी बिजली गुल रही. इससे लोग परेशान नजर आए.
बिजली गुल होने की वजह से लोगों का मोबाइल भी काम करना बंद कर दिया. दरअसल, बिजली न होने की वजह से मोबाइल टावर भी बंद हो गए थे. इसकी वजह से लोगों को एक दूसरे से फोन पर बात करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद में 117 ग्रिड स्टेशन की बिजली गुल हो गई, जिसके बाद पेशावर में भी अंधेरा छाया रहा.
2021 में भी पाकिस्तान के कई शहरों मे ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था जब दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पावर प्लांट में एक टेक्निकल फॉल्ट हो गया था. इसका व्यापक प्रभाव पड़ा और अंततः पूरे बिजली सिस्टम को बंद कर दिया गया. एक दिन तक बिजली ठप रही थी.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।