कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक -मुख्यमंत्री !

कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक -मुख्यमंत्री !
Meeting regarding the control of Kovid-19 epidemic and progress of Kovid vaccination – Chief Minister :-

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों को वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड, आई.सी.यू बैड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एवं मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था की जाए। माईक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लगातार जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन को और अधिक गति देने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित किया जाए।

 

मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने भविष्य में लॉकडाउन खुलने के दृष्टिगत भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए बॉर्डर पर टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। एंट्री प्वाइंट में टेस्टिंग आदि की व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनुपालन की व्यवस्था चाक चौबन्द की जाए। उन्होंने कहा कि आइवरमैक्टिन का डिस्ट्रीब्यूशन 30 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री जे. सुन्द्रियाल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन, सभी जिलाधिकारी, एसएसपी एवं सीएमओ उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Meeting regarding the control of Kovid-19 epidemic and progress of Kovid vaccination – Chief Minister :-

 

Chief Minister Tirath Singh Rawat reviewed all the districts through video conferencing regarding the progress of Kovid-19 epidemic and Kovid vaccination at the Secretariat on Friday. The Chief Minister inquired about the updated status of vaccination and control of Kovid epidemic from all the districts. During the meeting, the Chief Minister said that all arrangements should be completed in view of the possible third wave. He directed to ensure the arrangement of oxygen beds, ICU beds in sufficient quantity in the medical units of all the districts.

The Chief Minister also directed to ensure arrangements for medicines and masks and equipment etc. according to the children. He said that distribution of supplements, nutrition etc. should be ensured at the earliest through ASHAs. Testing should also be arranged in primary health centers. Micro-containment zones and contact tracing should be continued continuously. The Chief Minister said that people should be constantly motivated to give more speed to the vaccination.

 

Chief Secretary Shri Omprakash also directed to ensure arrangements for testing etc. at the border in view of the possibility of increasing the crowd in view of the opening of the lockdown in future. Taking updated information about the arrangement of testing etc. at the entry point, he directed that arrangements for social distancing and compliance of Kovid Appropriate Behavior should be chalked out in the market. He said that the distribution of ivermectin must be completed by June 30.

In the meeting, Chief Adviser to Chief Minister Shri Shatrughan Singh, DGP Shri Ashok Kumar, Secretary Shri Amit Negi, Officer on Special Duty to Chief Minister Shri J. Sundriyal, Director General of Health Dr. Tripti Bahuguna, Kumaon Commissioner Shri Arvind Singh Hyanki, Garhwal Commissioner Shri Ravinath Raman, all District Magistrates, SSP and CMO were present through video conference.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *