शहीद विकास सिंघल के परिवार ने कहा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ।
मुजफ्फरनगर
शहीद विकास सिंघल के परिवार ने कहा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ।
सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद विकास सिंघल निवासी ग्राम पचेंडा अपने पीछे एक 4 साल की बेटी और एक 2 साल का बेटा छोड़ कर गए हैं वई शहीद विकास सिंघल के पिता रविंद्र सिंगल हेड मास्टर के पद से रिटायर होकर अपने परिवार में शहीद विकास सिंघल के अलावा दो बेटे और अपनी धर्मपत्नी और विकास सिंघल की धर्मपत्नी को संभाल रहे हैं वई जैसे ही डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल कि शहीद की सूचना गांव में परिजनों को मिली तो गांव में शहीद विकास सिंघल के घर पर गांव वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया वई परिवार में रो-रो कर कोहराम मचा हुआ है परिजन बताते हैं शहीद विकास सिंगल बहुत ही मिलनसार स्वावलंबी और सभी का मान सम्मान करने वाला था हमें गर्व है कि हमारा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है देर शाम तक शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने की संभावना है।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए मुजफ्फरनगर से अमित सिंह नेगिनकी रिपोर्ट।