लखनऊ–मंत्रीमंडल में बदलाव से जुड़ी खबर विस्तार से।
लखनऊ–मंत्रीमंडल में बदलाव से जुड़ी खबर विस्तार से।
Lucknow – News related to changes in the cabinet in detail :-
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के कार्यक्रम निरस्त कर लखनऊ पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम को राज्यपाल से मिलने पहुंचेंगे। अचानक घट रहे इन घटनाक्रमों से प्रदेश में बड़े बदलाव की आशंका जताई जा रही थी। राजधानी में कई विभागों में हलचल मची हुई है।
दरअसल, अंदेशा लगाया जा रहा है कि, आज योगी सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है। जिससे कई विधायकों को आज मंत्री का टैग मिल सकता है। यही नहीं इस फेरबदल में यह आशंका जताई जा रही है कि कई मंत्रियों का मंत्रालय छिन भी सकता है। अर्थात कई लोगों की गद्दी जा सकती है तो कई नए चेहरों को नया दायित्व मिल सकता है।
बता दें कि, यूपी में अभी छह मंत्री पद खाली हैं। विस्तार हुआ तो छह नए चेहरों को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही पीएम मोदी के करीब और इसी वर्ष एमएलसी चुने गए ए.के शर्मा को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि यह तो बैठक के बाद में ही साफ होगा कि प्रदेश में कौन कौन से बदलाव होने जा रहे हैं। लेकिन फिलहाल सरकार एवं संगठन दोनों में बदलाव का अंदेशा जताया जा रहा है।
संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के लखनऊ आने और बैठकों के बाद वापस जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का राज्यपाल से मिलना और राज्यपाल का अपने कार्यक्रम निरस्त करके तत्काल राजधानी पहुंचना यह दर्शाता है कि, प्रदेश में सब कुछ शांत तो नहीं है। अर्थात कुछ तो बदलाव होने वाला है और वो भी बड़ा बदलाव होने वाला है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The political stir in Uttar Pradesh has intensified. Governor Anandiben Patel has canceled the program of Madhya Pradesh and reached Lucknow. Chief Minister Yogi Adityanath will reach the Governor this evening. Due to these sudden developments, a big change was expected in the state. There is a stir in many departments in the capital.
Actually, it is being speculated that the Yogi government’s cabinet may expand today. Due to which many MLAs can get the tag of minister today. Not only this, in the reshuffle it is feared that the ministry of many ministers may be snatched away. That is, if many people can be dethroned, then many new faces can get a new responsibility.
Let me tell you that there are six vacancies in UP right now. If expanded, six new faces can be accommodated. Along with this, the market of discussions about PM Sharma and AK Sharma, who was elected MLC this year, is also hot. However, it will be clear only after the meeting that what changes are going to happen in the state. But at the moment, changes are being expressed in both the government and the organization.
The Chief Minister’s meeting with the Governor soon after the Union Sarkaryavah Dattatreya Hosabale came to Lucknow and returned after the meetings and the Governor’s immediate visit to the capital by canceling his program shows that everything in the state is not peaceful. That is, something is going to change and that too is going to change. However, it is not officially confirmed yet.
Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.