लखनऊ:-बीते 24 घंटे में 133 नए मामले, 228 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 1 की मौत!
लखनऊ:-बीते 24 घंटे में 133 नए मामले, 228 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 1 की मौत!
Lucknow: In the last 24 hours, 133 new cases, 228 people won the battle with Corona, 1 died:-
इस समय प्रदेश में टोटल 2560 एक्टिव केस हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं.
नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों में केवल 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई है. इसी अवधि में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए. प्रदेश में अब तक कुल 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. बता दें कि इस समय प्रदेश में टोटल 2560 एक्टिव केस हैं.
पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी कम
शुक्रवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण दर न्यूनतम है. हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से भी कम हो चुकी है. अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Lucknow: In the last 24 hours, 133 new cases, 228 people won the battle with Corona, 1 died:-
At present, there are total 2560 active cases in the state.
Lucknow: The havoc of corona infection in UP is on the way to end. Along with the number of active cases in the state, the death rate has also come down drastically. At the same time, the number of recovered patients is increasing continuously. Uttar Pradesh Additional Chief Secretary Information Navneet Sehgal said on Friday that 133 new cases of corona infection have come in the last 24 hours, while 228 patients have recovered after getting treatment.
Navneet Sehgal said that in the last 24 hours, only 1 patient has died in the infected patients. During the same period, 02 lakh 70 thousand 723 Kovid tests were conducted in the state. So far, more than 05 crore 83 lakh 82 thousand tests have been done in the state. Let us inform that at present there are total 2560 active cases in the state.
Positivity rate less than 1%
In a meeting held on Friday with the team-09 formed for the management of Kovid-19, Chief Minister Yogi Adityanath while giving guidelines said that the situation of corona epidemic in the state is under control. Infection rate is minimal. More than 2.5 lakh Kovid tests are being done every day, while the positivity rate has come down to less than 1 percent. So far 16 lakh 81 thousand 208 people have been discharged from corona infection.
Rajendra Singh from Lucknow reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.