लखनऊः-अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल की तीसरी अंतरराष्ट्रीय बोर्ड मीटिंग सम्पन्न -बोर्ड मीटिंग में हुए अहम निर्णय।
लखनऊः-अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल की तीसरी अंतरराष्ट्रीय बोर्ड मीटिंग सम्पन्न -बोर्ड मीटिंग में हुए अहम निर्णय।
शनिवार दिनांक 13 नवंबर 2021 . लखनऊ स्थित होटल पिकैडिली में कल अलायंस क्ल्ब्स इंटर्नैशनल की सत्र 2020-2021 की तीसरी अंतरराष्ट्रीय बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई ।
13 नवंबर, शनिवार को उद्घाटन सत्र में अलाय सुभाष मंगला अंतर्रष्ट्रिया सेक्रेटेरी ने सबका स्वागत किया और अलाय मधु कुमार ने राष्ट्रीय वंदना सम्पन्न की । राष्ट्र गान के बाद विश्व शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया ।
व्यावसायिक सत्र के आरम्भ में – डिस्ट्रिक्ट 137 ने अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया । इसके पश्चात अंतरष्ट्रिया प्रेसिडेंट अलाय के जी अग्रवाल जी ने स्वागत उद्बोधन और मीटिंग का अजेंडा प्रस्तुत किया ।
अलाय डी. एस. भटनागर अंतरष्ट्रिया सेक्रेटेरी द्वारा गत वर्ष की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण महत्वपूर्ण रहा । इंटर्नैशनल डिरेक्टर्ज़, अडवाईसर्स , चीफ़ को-ऑरडिनेटर्स और मल्टिपल काउन्सिल चेयरपर्सन्स ने भी अपनी
अपनी कार्य विवरणिका प्रस्तुत की ।
‘रक्त दान’ का कार्यक्रम इस वर्ष का सबसे बड़ा कार्यक्रम था जिसमें अलायंस के सभी क्ल्ब्स ने बाढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था – अलाय मनीष जैन के बिहाफ़ पर अलाय एम एल जैन ने उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
तत्पश्चात् संस्था के संस्थापक अलाय सतीश लखोटिया ने अपना धन्यवाद ज्ञापन दिया और साथ ही पूर्व अंतरष्ट्रिया अध्यक्ष अलाय कमल लखोटिया, अलाय भूपे सी चहवाला, अलाय एम एस भटनागर ने अपनी शुभकामनयें दीं ।
अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलाय मनीष पॉल और अलाय त्रिप्ता कौर जुनेजा ने भी अपना वक्तव्य दिया । अन्तय में अलाय के. जी. अग्रवाल ने मीटिंग का समापन किया ।
Idea for news ke liye lucknow se amit singh negi ki report.