जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी!

जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी!
Lease of Gorkha Military Inter College to be renewed soon: Cabinet Minister Ganesh Joshi :-

गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज नवीनीकरण के प्रयासों से देश भर के कई प्रतिष्ठानों को मिलने वाला है नवीनीकरण का लाभ।

कैबिनेट मंत्री ने गिनाई विगत सयम में की गई विकास गतिविधियां।

देहरादून, 26 जून 2021, शुक्रवार को देहरादून कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विद्यालय की लीज के नवीनीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि गोरखा समाज की कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां देने वाले इस शिक्षण संस्थान की लीज जल्द ही नवीनीकृत होगी। विगत तीन दिवसीय कुमांऊ भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण कर आज ही देहरादून पहुंच कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी जगूड़ी ने कहा कि मंत्री जी जिस ऊर्जा और सकारात्मकता से विद्यालय की लीज नवीनीकरण हेतु प्रयासरत हैं, वह हम सभी को नई ताकत प्रदान करता है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह विद्यालय अपनी एतिहासिक उपलब्धियों के लिहाज से हमारे लिए संग्रहणीय संस्थान है। आप निश्चित रहें विद्यालय की लीज नवीनीकरण की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने बताया कि इस विषय में मेरे द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी दिल्ली में मुलाकात की जा चुकी है और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि जल्द ही यह कर लिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि विगत कोरोना संक्रमण से लड़ते – लड़ते हमने क्षेत्र वासियों को पक्की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के नजरिए से देहरादून छावनी अस्पताल को आक्सीजन युक्त 150 बेड तथा 10 आई0सी0यू0, ऑक्सीजन प्लॉट जैसी सुविधाओं से युक्त कर दिया है। शीघ्र ही अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड, सी0टी0 स्कैन तथा डायलेसिस की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। क्षेत्र में 119 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का भी निमार्ण करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर गोरखा मिलिट्री इंटरमीडिएट कालेज के अध्यक्ष राम सिंह थापा, उपाध्यक्ष सीबी थापा, प्रबंधक एलबी गुरुंग, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Lease of Gorkha Military Inter College to be renewed soon: Cabinet Minister Ganesh Joshi :-

With the efforts to renew the lease of Gorkha Military Inter College, many establishments across the country are going to get the benefit of renewal.

The cabinet minister enumerated the development activities done in the last period.

Dehradun, 26 June 2021, on behalf of the Gorkha Military Inter College Management, Dehradun Cantt, a thank and gratitude program was organized by Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi for the efforts being made for the renewal of the lease of the school. Following the social distancing, the school management expressed the hope that the lease of this educational institution, which has given many national and international personalities of Gorkha society, would be renewed soon. After completing the last three-day Kumaon tour program, reached Dehradun today and welcomed the cabinet minister who came to participate in the program with a bouquet.
In his welcome address, Principal of the college JP Jagudi said that the energy and positivity with which the Minister is trying to renew the lease of the school, it gives new strength to all of us.

The cabinet minister said that this school is a collectible institution for us in terms of its historical achievements. You must be sure that I take the responsibility of renewal of the lease of the school. He told that I have also met Defense Minister Rajnath Singh in Delhi in this regard and he has assured me that it will be done soon.

The Minister said that while fighting the last corona infection, we have made Dehradun Cantonment Hospital equipped with facilities like 150 oxygen beds and 10 ICUs, oxygen plots with a view to providing solid health facilities to the residents of the area. Soon the facility of ultrasound, CT scan and dialysis will also be made available in the hospital. A community hall is also being constructed in the area at a cost of Rs 119 lakh.

On this occasion President of Gorkha Military Intermediate College Ram Singh Thapa, Vice President CB Thapa, Manager LB Gurung, Minister of State TD Bhutia, President of Gorkhali Reform Sabha Padam Singh Thapa, General Secretary Gopal Kshetri, BJP Mandal President Rajiv Gurung, Former District Panchayat member Sandhya Thapa , former head Jyoti Kotia etc. were present.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *