पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर खड़गे, जयप्रकाश और रावत की कमेटी से रूबरू !
Kharge on the internal strife in Punjab Congress, meeting with the committee of Jaiprakash and Rawat :-
पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह:खड़गे, जयप्रकाश और रावत की कमेटी से रूबरू हुए नवजोत सिद्धू्, बाहर आकर बोले- जित्तेगा पंजाब, जित्तेगी पंजाबियत, जित्तेगा हर पंजाबी
पंजाब कांग्रेस में कलह से निपटने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी की नेताओं से मीटिंग का सिलसिला जारी है। इस कमेटी में मल्लिकार्जुन खड़गे, जयप्रकाश अग्रवाल और हरीश रावत हैं। इन्होंने फीडबैक बैठक को 3 हिस्सों में बांटा है। एक हिस्से में मंत्री और विधायक हैं, दूसरे हिस्से में पार्टी के सांसद, राज्यसभा सदस्य और प्रदेश प्रधान हैं। तीसरे चरण में कमेटी मुख्यमंत्री से बात करेगी।
मंगलवार को कमेटी से नवजोत सिद्धू रूबरू हुए। बाहर आकर सिद्धू ने मीडिया से कहा कि उनसे जो पूछा गया था, उन्होंने उसका पूरी दिलेरी से जवाब दिया। हर सवाल का जवाब दिया। जमीन फाड़कर पंजाब के लोगों की आवाजें बाहर आ रही हैं। इसी अावाज को हाईकमान तक पहुंचाने आया हूं। मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जो सच है, उसे कमेटी के सामने प्रकाशित करते आया हूं।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस भवन में कमेटी के सदस्याें ने मंत्रियों, विधायकों के साथ वन-टू-वन बातचीत की थी। अधिकतर नेताओं ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए। बेअदबी मामले में कहा कि सरकार आरोपियों को सजा नहीं दिला पाई। सही जांच नहीं करने वाले SIT अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। नई SIT 60 दिन में जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाए।
ये नेता हुए रूबरू…
कैबिनेट मंत्रियों में ब्रह्म मोहिंद्रा, मनप्रीत बादल, ओपी सोनी, साधु सिंह धर्मसोत, सुंदर शाम अरोड़ा, अरुणा चौधरी, सुखजिंदर रंधावा, बलबीर सिंह सिद्धू, स्पीकर राणा केपी सिंह, राणा गुरजीत, रणदीप सिंह नाभा, संगत सिंह गिलजियां, गुरकीरत कोटली, कुलजीत नागरा, पवन आदिया, राजकुमार वेरका, इंदरबीर बुलारिया, सुखविंदर डैनी, सुरजीत धीमान, अजायब भट्टी, अमरिंदर राजा वड़िंग, अंगद सिंह, सुखपाल भुल्लर, सीएम के सलाहकार संदीप संधू आदि कमेटी के सामने शामिल हुए।
नशे पर अपनी सरकार पर उठाए सवाल
मीटिंग के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कई नेताओं ने बेअदबी का मुद्दा उठाया। हाईकोर्ट के फैसले के बाद लोगों को झटका लगा है। जहां तक मुख्यमंत्री द्वारा ढील बरतने का सवाल है तो न्यायाधीशों के दिमाग में क्या चल रहा है इसे कोई नहीं पढ़ सकता। सरकार ने अच्छी टीम लगाई गई थी। अब सभी लोग करेक्टिव स्टेप्स चाहते हैं। नेताओं ने ड्रग्स और ट्रांसपोर्ट माफिया पर सख्ती और प्रशासन को टाइट करने पर जोर दिया।
हरीश रावत ने कहा कि नेतृत्व में बदलाव का कोई मुद्दा नहीं है। लोगों को हमसे अपेक्षाएं ज्यादा हैं। इसलिए शिकायतें भी ज्यादा हैं। पिछले दिनों दोनों पक्षों की तरफ से जो बयान आए, वाे ठीक नहीं थे। भाजपा द्वारा दलित CM और शिरोमणि अकाली दल द्वारा डिप्टी CM की घोषणा पर रावत ने कहा कि दलित बच्चों की स्काॅलरशिप, गांवों में दलितों को जमीन देने और लीगल केसों समेत कई मामले हैं जिन पर हम काम करेंगे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Infighting in Punjab Congress: Navjot Sidhu, who came to know about the committee of Kharge, Jayaprakash and Rawat, came out and said – Jitega Punjab, Jitegi Punjabiyat, Jitega every Punjabi The process of meeting the leaders of the 3-member committee to deal with discord in the Punjab Congress is going on. The committee consists of Mallikarjun Kharge, Jayaprakash Agarwal and Harish Rawat. He has divided the feedback meeting into 3 parts. In one part there are ministers and MLAs, in the other part there are MPs of the party, Rajya Sabha members and state heads. In the third phase, the committee will talk to the Chief Minister. Navjot Sidhu met the committee on Tuesday. Coming out, Sidhu told the media that whatever was asked of him, he answered boldly. Answered every question. The voices of the people of Punjab are coming out after tearing the ground. I have come to take this voice to the high command. I stand at my stand. Whatever is true, I have been publishing it before the committee. Earlier on Monday, the members of the committee had a one-to-one conversation with the ministers, MLAs at the Congress Bhawan in Delhi. Most of the leaders raised questions on the working style of the Chief Minister. In the sacrilege case, he said that the government could not punish the accused. Action should also be taken against SIT officers who are not doing proper investigation. The new SIT investigates in 60 days to bring the culprits behind bars. These leaders have become … The cabinet ministers include Brahm Mohindra, Manpreet Badal, OP Soni, Sadhu Singh Dharamsot, Sunder Sham Arora, Aruna Chaudhary, Sukhjinder Randhawa, Balbir Singh Sidhu, Speaker Rana KP Singh, Rana Gurjit, Randeep Singh Nabha, Sangat Singh Giljian, Gurkeerat Kotli, Kuljeet. Nagra, Pawan Adia, Rajkumar Verka, Inderbir Bularia, Sukhwinder Danny, Surjit Dhiman, Ajayab Bhatti, Amarinder Raja Vading, Angad Singh, Sukhpal Bhullar, CM’s advisor Sandeep Sandhu etc. appeared before the committee. Questions raised on your government on drugs After the meeting, Punjab Congress in-charge Harish Rawat said that many leaders raised the issue of sacrilege. People are shocked after the High Court’s decision. As far as the relaxation of the Chief Minister is concerned, no one can read what is going on in the minds of the judges. The government had put in a good team. Now everybody wants the corrective steps. The leaders stressed on strictness on drugs and transport mafia and tightening the administration. Harish Rawat said that there is no issue of change in leadership. People have high expectations from us. Therefore, the complaints are also high. The statements which came from both the sides in the past were not correct. On the announcement of Dalit CM by BJP and Deputy CM by Shiromani Akali Dal, Rawat said that there are many issues including scholarship of Dalit children, giving land to Dalits in villages and legal cases on which we will work.
Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.