विक्रम चालकों को राशन किट वितरित करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।

विक्रम चालकों को राशन किट वितरित करते काबीना मंत्री गणेश जोशी।
Kabina Minister Ganesh Joshi distributing ration kits to Vikram drivers :-

देहरादून 01 जून: मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजपुर रोड़ एवं हाथीबड़कला रुट के 136 विक्रम चालकों को राशन किट वितरित की। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण विक्रमों का संचालन बंद होने से चालकों की आमदनी शून्य हो गयी थी और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस समस्या से अवगत कराये जाने के बाद हमने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत राशन किट वितरण करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राशन किट में 10 किलो आटा, 05 किलो चावल, तेल, दाल, मसाले एवं चीनी सम्मिलित है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, पार्षद कमल थापा, मंसूर खान, विक्रम यूनियन के अध्यक्ष यागेश्वर राणा आदि उपस्थित रहे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Dehradun June 01: On Tuesday, Cabinet Minister Ganesh Joshi distributed ration kits to 136 Vikram drivers of Rajpur Road and Hathibarkala Route. He said that the income of the drivers had become zero due to the closure of Vikrams due to Kovid and after the party workers informed about this problem, we decided to distribute ration kits under the Seva Hi Sangathan programme. He informed that 10 kg flour, 05 kg rice, oil, pulses, spices and sugar are included in the ration kit.
BJP board president Poonam Nautiyal, Rajiv Gurung, former councilor Manjeet Rawat, councilor Kamal Thapa, Mansoor Khan, Vikram Union president Yageshwar Rana etc. were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *