जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जदयू और बीजेपी आमने-सामने, सीएम नीतीश कुमार ने किया विरोध !
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जदयू और बीजेपी आमने-सामने, सीएम नीतीश कुमार ने किया विरोध !
JDU and BJP face to face on law for population control, CM Nitish Kumar protested :-
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जदयू और भाजपा आमने-सामने, सीएम नीतीश कुमार ने किया विरोध :-
देश की बेतहाशा बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाए जाने की खबरों के बीच जदयू और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं.
पटना: देश की बेतहाशा बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाए जाने की खबरों के बीच जदयू और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं. जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने का विरोध किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘अगर कोई राज्य कुछ करना चाहता है तो करें, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. मेरा मानना है कि अगर घर की महिला शिक्षित होगी तो आबादी खुद ही नियंत्रित हो जाएगी।
चीन का उदाहरण देते हुए नीतीश ने कहा, ‘पहले एक, फिर दो बच्चे। अब सब जानते हैं कि वहां क्या हो रहा है। मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि अगर महिलाएं शिक्षित और लिखित होंगी, तो वे अपने आप नियंत्रित हो जाएंगी। मुझे लगता है कि 2040 तक बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में आ जाएगी।
अपडेट के लिए दिल्ली /पटना से हेमंत पंवार से अमित सिंह नेगी के साथ पोस्ट किया।
JDU and BJP have come face-to-face amid reports of legislation being enacted to curb the country’s wildly growing population.
Patna: JDU and BJP have come face to face amid reports of legislation being enacted to curb the country’s wildly growing population. JDU leader and Bihar CM Nitish Kumar has opposed making laws for population control.
Chief Minister Nitish Kumar said, ‘If any state wants to do something, then do it, I have nothing to say on this. I believe that if the woman of the house is educated, then the population itself will be controlled.
Giving the example of China, Nitish said, ‘First one, then two children. Now everyone knows what is happening there. I clearly believe that if women are educated and written, they will automatically be controlled. I think by 2040 the population of Bihar will come under control.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /पटना से हेमंत पंवार देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।