Isis के आतंक की कहानी एक लड़की की जुबानी!
Isis के आतंक की कहानी एक लड़की की जुबानी
महिलाओं के प्रति आईएसआईएस के अत्याचार की कहानी शायद ही किसी से छिपी हुई हो. कई समुदायों पर अत्याचार करने के अलावा इस संगठन ने सबसे ज्यादा यजीदी महिलाओं पर अत्याचार किए हैं. महिलाओं के प्रति आईएसआईएस की प्रताड़ना की खबरें पहले भी आ चुकी हैं. ये महिलाओं को कई दिन तक भूखे प्यासे रखते हैं. इनकी द्वारा दी जाने वाली यातनाएं सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मीडिया में पहले आई खबरों में बताया जा चुका है कि आरोपी महिलाओं का अपहरण करने के बाद या तो उनका बलात्कार करते हैं या उन्हें सेक्स स्लेव बना दिया जाता है. इसके अलावा पीड़ित महिलाओं को सीरिया के बाजारों में बोली लगाकर भी बेचा गया. समय-समय पर इस्लामिक स्टेट द्वारा यजीदी महिलाओं हुए अत्याचार की दास्तान सामने आती रहती है. अब फिर से एक यजीदी लड़की इखलास ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आप बीती बताई है. इखलास छह महीने बाद आईएसआईएस के चंगुल से मुक्त हुई है.
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!