कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश-cm
कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश-cm
Instructions for sending the demand to the concerned company for the Kovid vaccine without delay-cm
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड वैक्सीनैशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कोविड की नियमित समीक्षा के क्रम में बीजापुर हाउस में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूङी, सचिव श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, डीआईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। आक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो। आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो। कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। साथ ही मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत कङी कार्रवाई करें। राज्य के बोर्डर पर और सख्त होने की जरूरत है। जिलाधिकारी, अपने यहां की स्थिति के अनुसार निर्णय ले सकते हैं।
सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि 7 नये आक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है। आठ पहले से एक्टिव हैं। और अधिक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में वर्तमान में आक्सीजन की कमी नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव दिये।
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat has given instructions to send the demand to the company concerned for the Kovid vaccine without any delay. The Chief Minister said that Kovid vaccination of the people of the state should be our top priority at the earliest. There will be no shortage of resources for this. The Chief Minister gave these instructions in a meeting held at Bijapur House in order of regular review of Kovid. Former Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat, Cabinet Minister Mr. Satpal Maharaj, Mr. Ganesh Joshi, Minister of State Dr. Dhan Singh Rawat, Additional Chief Secretary Mrs. Radha Ratuli, Secretary Mr. Amit Negi, Mr. Shailesh Bagoli, Dr. Pankaj Kumar Pandey, DIG Mrs. Riddhim Agarwal and other officials were present.
The Chief Minister said that there is sufficient amount of oxygen in us. It is very important to use it properly. It should be ensured that no patient dies in the state due to lack of oxygen. The oxygen plant should be fully utilized. There should be no shortage of cylinders required for oxygen. Those needing the Kovid test should be provided with the necessary kit immediately.
The Chief Minister said that public awareness is very important to break the Corona chain. Also, take immediate action if you do not wear masks or ignore social distancing. The state boarder needs to be more strict. The District Magistrate can take a decision according to his situation here.
Secretary Dr. Pankaj Pandey informed that approval for 7 new oxygen plants has been received. Eight are already active. More oxygen concentrators are being arranged. There is no shortage of oxygen in the state at present.
Former Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat also gave suggestions while sharing his experience.
Amit Singh Negi reports from Idea for News from Dehradun