सोने-चांदी के रेट हुए महंगे, जाने क्या है भाव
नई दिल्ली, सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 83 रुपये यानी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 46,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 45,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 में अनुबंध वाले सोने का रेट 89 रुपये यानी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 46,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 46,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
इसी तरह फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 258 रुपये यानी 0.56 फीसद की तेजी के साथ 46,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 505 रुपये यानी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 60,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 59,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 462 रुपये यानी 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 61,102 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 60,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का दाम
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 8.20 डॉलर यानी 0.47 फीसद की बढ़त के साथ 1,759.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 8.88 डॉलर यानी 0.51 फीसद की तेजी के साथ 1,759.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।