टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्द्घाटन -Inauguration of Water Sports and Adventure Institute in Tehri !

टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्द्घाटन -Inauguration of Water Sports and Adventure Institute in Tehri !

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया
राज्य सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत – मुख्यमंत्री

खेलों के विकास के लिए उत्तराखण्ड को हरसंभव मदद दी जाएगी – किरेन रिजिजू

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कोटी कालोनी, टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले छह दशकों से आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लंबे गौरवशाली इतिहास और अनुभव को देखते हुए इस संस्थान के संचालन और प्रबंधन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा भीमताल, अल्मोड़ा, सतपुली, टिहरी आदि स्थानों पर समय-समय पर विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट के रूप में आज देश में खेल के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा है। वाॅटर स्पोटर््स के क्षेत्र में हमारा देश ओलिंपिक, एशियन गेम्स, काॅमनवेल्थ आदि में विशेष उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।

किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे देश में वाॅटर स्पोट्र्स की अपार संभावनाएं हैं और उत्तराखंड वाॅटर स्पोटर््स और एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। यहां ट्रेकिंग, राॅक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरा मोटर, आॅल टेरेन बाइक, कयाकिंग, केनोइंग, स्कीइंग आदि का प्रशिक्षण पाकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री श्री रिजिजू ने कहा कि औली में स्नो स्पोर्टस के विकास के लिए भी केंद्र सरकार ने धनराशि दी है ताकि वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण सेंटर विकसित हो सके। देश में खेलों के विकास के लिए जो भी सहायता चाहिए होगी, वह प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और आईटीबीपी के सहयोग से यह संस्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सबके सामने आएगा।

इस अवसर पर टिहरी से लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री धन सिंह नेगी, टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान,आईटीबीपी के महानिदेशक श्री एसएस देसवाल, आईटीबीपी के एडीजी मनोज सिंह रावत, महानिदेशक उत्तरी फ्रंटियर निलाभ किशोर, टिहरी की डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat and Union Minister of State for Sports Kiren Rijiju inaugurated the Water Sports and Adventure Institute in Tehri
State Government and Uttarakhand Tourism Development Board continuously working to promote tourism in Uttarakhand – Chief Minister

All possible help will be given to Uttarakhand for the development of sports – Kiren Rijiju

Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat and Union Minister of State for Sports and Youth Affairs, Mr. Kiren Rijiju inaugurated the Water Sports and Adventure Institute at Koti Colony, Tehri.

Chief Minister Tirath Singh Rawat said that for the last six decades ITBP personnel have been engaged in protecting the country’s borders.

The Chief Minister said that the State Government and the Uttarakhand Tourism Development Board are continuously working to promote tourism in Uttarakhand.

He said that in view of the long glorious history and experience of adventure sports, it has been decided to entrust the operation and management of this institute to ITBP.

The Chief Minister said that from time to time various adventure activities have been organized by the government from time to time at places like Bhimtal, Almora, Satpuli, Tehri, etc. for the development of tourism.

The Union Minister of State for Sports and Youth Affairs, Mr. Kiren Rijiju said that a new chapter in the field of sports has been added in the country today as the Water Sports and Adventure Institute. In the field of water sports, our country has not achieved any special achievement in Olympic, Asian Games, Commonwealth etc.

Kiren Rijiju said that in our country there is immense potential for water sports and Uttarakhand is the most suitable place for water sports and adventure activities. Trekking, rock climbing, paragliding, scuba diving, para motor, all terrain bike, kayaking, canoeing, skiing etc. will be celebrated by the players.

Union Minister Shri Rijiju said that the central government has also given funds for the development of snow sports in Auli so that an international level training center can be developed there. He will provide whatever assistance is needed for the development of sports in the country.

He said that I am confident that with the cooperation of Uttarakhand Government, Uttarakhand Tourism Development Board and ITBP, this institute will emerge internationall

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *