राज्य के 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण-मुख्यमंत्री !

राज्य के 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण-मुख्यमंत्री !
Inauguration of Oxygen Generation Plant in 05 Hospitals of the State – Chief Minister :-

 

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से राज्य के 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने जिन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया उनमें जिला चिकित्सालय बागेश्वर में 250 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय चम्पावत में 100 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में 200 एल.पी.एम., हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में 1000-1000 एल.पी.एम.के प्लांट शामिल हैं। इन पांच संयत्रों द्वारा प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। पिथौरागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की मदद से 600 एल.पी.एम. का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शुभारम्भ किया। उन्होंने श्री अजीम प्रेमजी का आभार भी व्यक्त किया। बागेश्वर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए समाजसेवी श्री गोपाल गोस्वामी ने सी.एस.आर के तहत प्रदान किया है। चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं देहरादून में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भारत सरकार द्वारा पीएम केयर फण्ड के तहत राज्य को मिले हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले तीन माह में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हुआ है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है। सीएचसी स्तर तक भी कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं। इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के वार्ड के सामने उनके माता और पिता के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं, जबकि 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य के अस्पतालों में 5675 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 14349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। 2494 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 6231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द राज्य को मिलने वाले हैं।
शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से कोविड की संभावित तीसरी लहर में लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं सवंर्द्धन के लिए हम सबको अपना योगदान देना होगा। उन्होंने अपील की कि हरेला पर्व पर अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर बागेश्वर विधायक श्री चन्दन राम दास, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव श्रीमती सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सबंधित जनपदों के जिलाधिकारी, सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Inauguration of Oxygen Generation Plant in 05 Hospitals of the State – Chief Minister :-

Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat on Saturday inaugurated oxygen generation plants and laid the foundation stone of one oxygen generation plant in 05 hospitals of the state through virtual medium from the camp office at Chief Minister’s residence. The five oxygen generation plants that the Chief Minister inaugurated include 250 LPM in District Hospital Bageshwar, 100 LPM in District Hospital Champawat, 200 LPM in District Hospital Pithoragarh, Himalayan Hospital Jolly Grant. and Coronation Hospital Dehradun includes 1000-1000 LPMK plants. These five plants will produce 4.76 metric tonnes of oxygen per day. 600 LPM with the help of Azim Premji Foundation in Pithoragarh. Oxygen generation plant is being set up, which was inaugurated by the Chief Minister. He also expressed his gratitude to Shri Azim Premji. Social worker Shri Gopal Goswami has provided under CSR for the Oxygen Generation Plant set up at Bageshwar. Oxygen generation plants established at Champawat, Pithoragarh and Dehradun have been received by the Government of India under PM Care Fund. Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that in the last three months, fast work has been done to increase the health facilities in the state. All preparations have been made in view of the possible third wave of Kovid. The number of ICUs, ventilators, oxygen beds has been increased significantly. Kovid care centers are being built up to the CHC level also. With the help of the Central Government, modern 500-bedded Covid Care Centers have been set up in Rishikesh and Haldwani. All types of facilities are available in these. In these Kovid Care Centers, arrangements have been made for their mother and father to stay in front of the children’s ward. The Chief Minister said that oxygen plants are being set up up to CHC level. At present, 17 oxygen plants are functional in the state, while the work of setting up 17 oxygen plants is going on. Apart from this, approval has been received from the Government of India for 11 Oxygen Generation Plants. There are 5675 oxygen concentrators and 14349 oxygen cylinders available in state hospitals. 2494 oxygen concentrators and 6231 oxygen cylinders are going to be available to the state soon. Education Minister Shri Arvind Pandey said that all possible efforts are being made by the State Government to bring about rapid improvement in the health sector. The establishment of these oxygen generation plants will bring great relief to the people in the possible third wave of Kovid. He said that we all have to contribute for the conservation and promotion of nature. He appealed that on the occasion of Harela festival, more and more people should contribute towards environmental protection by planting trees. On this occasion, Bageshwar MLA Shri Chandan Ram Das, Special Secretary to Chief Minister Dr. Parag Madhukar Dhakate, Additional Secretary Smt. Sonika, Director General of Health Dr. Tripti Bahuguna, District Magistrates, CMOs and officers of Health Department were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *