हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा
हरिद्वार: p दीपक रावत, मेलाधिकारी आज हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये।
श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है। इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, आखाड़ांे की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी श्री हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे। दिनांक 30 जनवरी,2021
प्रेस विज्ञप्ति
हरिद्वार: श्री दीपक रावत, मेलाधिकारी आज हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये।
श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है। इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, आखाड़ांे की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी श्री हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी दिनांक 30 जनवरी,2021
प्रेस विज्ञप्ति
हरिद्वार: श्री दीपक रावत, मेलाधिकारी आज हरिद्वार कुम्भ में अखाड़ों को उनकी धर्म ध्वजा के लिये लकड़ी उपलब्ध कराने की परम्परा के तहत छिद्दरवाला के जंगल में वृक्ष के चिह्नित करने की प्रक्रिया में शामिल हुये।
श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि धर्म ध्वजा के लिये वृक्ष की निशानदेही हो गयी है। इसको उचित समय पर जैसा हमें बताया जायेगा, आखाड़ांे की परम्परा का पालन करते हुये ध्वजा के लिये वृक्ष को पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व बहुत ज्यादा है।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी श्री हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी सहित समस्त तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
…………………..मौजूद थे।
…………………..
Idea for news ke liye haridwar se amit singh negi ki report