12 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ /Important Events of 12th July :-
आज का इतिहास
12 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ /Important Events of 12th July :-
पीटर द हर्मिट के नेतृत्व में 1096 को क्रूसेडर बुल्गारिया के सोफिया पहुँचे।
इंग्लैंड के सम्राट एडवर्ड प्रथम के आदेश पर यहूदियों को 1290 में बाहर निकाला गया।
लक्जमबर्ग के चार्ल्स चतुर्थ को 1346 में रोमन साम्राज्य का शासक चुना गया।
इंगलैंड के राजा हेनरी अष्टम ने 1543 में छठी एवं अंतिम पत्नी कैथरीन पार के साथ विवाह किया।
नीदरलैंड और डेनमार्क के बीच रक्षा संघि पर 1673 में हस्ताक्षर हुए।
शिवाजी ने 1674 में ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
विलियम ऑफ आॅरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने 1690 में रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया।
अल्जीसिरास की लड़ाई में ब्रिटेन ने 1801 में फ्रांस और स्पेन को पराजित किया।
जनरल हुल के नेतृत्व में अमेरिकी सेना ने 1812 में कनाडा पर हमला किया।
भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का 1823 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया।
अमेरिकी कांग्रेस ने 1862 में मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया।
बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना 1879 में हुई थी।
‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म 1912 में बनी।
टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में 1918 को विस्फोट हुआ। जिसमें 500 लोगों की मौत हुई।
बेल्जियम ने 1935 में तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी।
प्रोचोरोवका की लड़ाई में रूस ने 1943 में नाजियों को हराया 12000 मरे।
महात्मा गाँधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त 1949 में हटाया गया।
अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने 1957 में बताया कि धुम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है।
भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना 1960 में हुई।
अलकनंदा नदी में 1970 को आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।
आज ही के दिन 1973 में अमेरिका के नेशनल पर्सनेल रिकॉर्ड्स सेंटर के ऑफिस में आग लगी थी।
दक्षिण कोरिया के सियोल में लोटे वर्ल्ड एडवेंचर 1989 को खोला गया।
रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने 1990 में सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की।
जापान में 1993 को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 160 लोगों की मौत हो गई थी।
फ़िलिस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 1994 में 27 वर्षों का निर्वासित जीवन जीने के बाद गाजा पट्टी में आये।
1.7 अरब लोगों ने 1998 में फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा
भारत और बांग्लादेश अगरतल्ला और ढाका के बीच ‘मैत्री’ बस सेवा 2001 में प्रारम्भ हुई
12 जुलाई को जन्मे व्यक्ति –
रोमन सम्राट जूलियस सीजर का जन्म 100 ईसा पूर्व में हुआ।
हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक दुर्गा प्रसाद खत्री का जन्म 1895 को हुआ था।
हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक बिमल राय का जन्म 1909 को हुआ था।
क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का 1965 को जन्म हुआ।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल का जन्म 1982 को हुआ था।
नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का जन्म 1997 को पाकिस्तान में हुआ।
12 जुलाई को हुए निधन –
लोदी वंश के संस्थापक बहलुल खान लोदी का दिल्ली में निधन 1489 में हुआ।
प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति विश्वनाथ प्रसाद मिश्र का निधन 1982 को हुआ था।
हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता राजेंद्र कुमार का निधन 1999 को हुआ था।
विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता दारा सिंह का निधन 2012 को हुआ था।
हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का निधन 2013 को हुआ था।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अनुज त्यागी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Important Events of 12th July :-
Under the leadership of Peter the Hermit, the Crusaders reached Sofia in Bulgaria in 1096. The Jews were driven out in 1290 on the orders of King Edward I of England. Charles IV of Luxembourg was elected ruler of the Roman Empire in 1346. King Henry VIII of England married Catherine Parr, the sixth and last wife, in 1543. The Defense Confederation between the Netherlands and Denmark was signed in 1673. Shivaji signed a contract of friendship with the East India Company in 1674. Protestants led by William of Orange defeated the Roman Catholic army in 1690. Britain defeated France and Spain in 1801 at the Battle of Algeciras. American forces under General Hull invaded Canada in 1812. The first steam ship built in India ‘Diana’ was unveiled in 1823 in Calcutta (now Kolkata). The US Congress authorized the Medal of Honor in 1862. The National Guards unit in Bulgaria was established in 1879. ‘Queen Elizabeth’ became the first foreign film to be screened in America in 1912. A Japanese battleship exploded in the Gulf of Tokayama in 1918. In which 500 people died. Belgium recognized the then Soviet Union in 1935. Russia defeated the Nazis in 1943 in the Battle of Prochorovka 12000 dead. The ban imposed on the RSS was conditionally lifted in 1949 after the assassination of Mahatma Gandhi. American surgeon Leroy E. Burney suggested in 1957 that there is a direct link between smoking and lung cancer. Bhagalpur and Ranchi Universities were established in 1960. The severe flood in the Alaknanda river in 1970 killed 600 people. On this day in 1973, a fire broke out in the office of the National Personal Records Center of America. Lotte World Adventure opened in 1989 in Seoul, South Korea. The then President of Russia, Boris Yeltsin, announced his resignation from the Soviet Communist Party in 1990. A 7.8 magnitude earthquake struck Japan in 1993. In which 160 people died. Yasser Arafat, president of the Palestinian Liberation Organization, came to the Gaza Strip in 1994 after 27 years of exile. 1.7 billion people watched the 1998 football world cup final between France and Brazil India and Bangladesh ‘Maitri’ bus service between Agartala and Dhaka started in 2001 People born on 12th July – Roman Emperor Julius Caesar was born in 100 BC. The famous Hindi novel writer Durga Prasad Khatri was born on 1895. Bimal Rai, director of Hindi films, was born in 1909. Cricketer and commentator Sanjay Manjrekar was born in 1965. Indian table tennis player Achant Sharath Kamal was born in 1982. Nobel laureate Malala Yousafzai was born in 1997 in Pakistan. Died on 12th July – Bahlul Khan Lodi, the founder of the Lodi dynasty, died in Delhi in 1489. Vishwanath Prasad Mishra, the former chairman of the famous literary organization ‘Prasad Parishad’, died in 1982. Rajendra Kumar, the famous evergreen actor of Hindi films, died in 1999. World famous wrestler and actor of Hindi films Dara Singh passed away in 2012. Pran, a well-known hero, villain and character actor of Hindi films, died in 2013.
Anuj Tyagi from Lucknow with Amit Singh Negi from Dehradun Bureau report for Idea for News.