योगी राज का महत्वपूर्ण निर्णय सरकार नही दोषी देंगे 25 परिवारों को हर्जाना।
योगी राज का महत्वपूर्ण निर्णय सरकार नही दोषी देंगे 25 परिवारों को हर्जाना।
राजदंड_का_डर
मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में 25 से ज्यादा लोगो की मृत्यु हुई है!
ज्यादातर ऐसे मामलों में सरकार मृतक के परिजनों को सहायता राशि अपने खजाने से देती है!
लेकिन इस मामले में योगी जी ने इंजीनियर और ठेकेदार पर NSA लगाने का आदेश जारी कर दिया है, और साथ ही ठेकेदार तथा इंजीनियर की संपत्ति नीलाम कर के मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे…
सोचकर देखिये, मात्र एक इस फैसले से भविष्य में बनने वाली कितनी ही इमारतें अपने आप सुरक्षित हो जाएंगी !
राजदंड का डर सबके दिल में होना ही चाहिए!!
योगी जी के इस राजदंड को नमन!
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।