‘आईआईटी-यूबी जॉइंट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ बनाने के लिए आईआईटी जोधपुर और बफलो युनिवर्सिटी ने सहमति
आईआईटी जोधपुर ने बफलो युनिवर्सिटी के साथ आईआईटी-यूबी जॉइंट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस बनाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए
‘आईआईटी-यूबी जॉइंट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ बनाने के लिए आईआईटी जोधपुर और बफलो युनिवर्सिटी ने सहमति करार पर हस्ताक्षर किए।
अनुसंधान के उद्देश्य से छात्रों और संकाय के सदस्यों का आदान-प्रदान होगा।
केंद्र का उद्देश्य दीर्घकालिक बहु-संस्थागत और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
देहरादून, 21-मार्च-2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर ने बफलो युनिवर्सिटी के साथ ‘आईआईटी-यूबी जॉइंट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस बनाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए है। बफलो युनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की एक टीम 19 मार्च 2023 को आईआईटी जोधपुर के दौरे पर आई। इस अवसर पर उन्होंने आईआईटी जोधपुर में विभिन्न विषयों के संकाय सदस्यों से आपसी सहयोग के कई प्रोजेक्ट पर विमर्श किया। साथ ही, एक संयुक्त केंद्र बनाने के लिए सहमति करार पर हस्ताक्षर किए गए। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी और बफ़ेलो विश्वविद्यालय की ओर से प्रोफेसर ए स्कॉट वेबर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
बफलो युनिवर्सिटी से आई प्रोफेसरों की टीम के सदस्य:
डॉ. ए. स्कॉट वेबर
डॉ. पारस प्रसाद
डॉ. जॉन टोमाजवेस्की
डॉ. वेणु गोविंदराजू
डॉ. मार्क स्विहार्ट
केंद्र का उद्देश्य प्रत्येक भागीदार संस्थान की अभिरुचि और मिशन के अनुसार शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में दीर्घकालिक बहु-संस्थागत और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत दोनों देशों के शैक्षिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हितों और अन्य जरूरतों को पूरा करने में सहायक सहयोग कार्य किए जाएंगे। साथ ही, अनुसंधान के उद्देश्य से छात्रों और संकाय के सदस्यों का आदान-प्रदान भी होगा।
आईआईटी जोधपुर के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बात करते हुए यूबी के प्रतिनिधियों ने यूबी में शिक्षा और अनुसंधान के अवसरों की जानकारी दी।
Idea for news ke liye rudki se Amit singh negi ki report.