उत्तराखंड में पुलिस की हेल्प चाहिए तो कॉल करे आदेश जारी !

उत्तराखंड में पुलिस की हेल्प चाहिए तो कॉल करे आदेश जारी !

If the help of the police is needed in Uttarakhand, call orders will be issued!

जनता की सहायता हेतु पुलिस लाइन देहरादून में स्थापित किया गया “कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून”

आज दिनांक:-22-04-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून मे बढ़ते कोरोना महामारी के केस व देहरादून की जनता को हो रही परेशानियों के मध्य नजर पुलिस लाइन देहरादून में कोविड सहायता केन्द्र बनाया गया है। कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून का प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप बिष्ट को बनाया गया है जिसका पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा किया जायेगा। कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून से किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के अतिरिक्त कोविड कंट्रोल रूम के समर्पित हेल्पलाइन नंबर 0135-2722100 व 7900700100 पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक के नेतृत्व में कोविड सहायता केन्द्र भी बनाया गया है। जो कि जनपद स्तरीय कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और की गयी कार्यवाही से कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून को अवगत करायेगे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा समय- समय पर इस का पर्यवेक्षण किया जायेगा।
दून पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तत्पर है तथा हम यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि सप्ताहिक बन्दी व कर्फ्यू के दौरान आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है इसलिए यह जरूरी है कि वे घर पर ही रहकर खुद की अतिरिक्त देखभाल करें। वरिष्ठ नागरिक अपनी किसी भी समस्या के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित पुलिस अधिकारियों व कोविड पुलिस सहायता केन्द्र देहरादून से फोन पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए dehradun  से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Police line established in Dehradun “Kovid Police Assistance Center Dehradun” to assist the public

Today: – On 22-04-2021, Senior Superintendent of Police Dehradun sir has set up a Kovid Assistance Center in Dehradun Police Line, in view of the growing corona epidemic in Dehradun district and the problems being faced by the people of Dehradun. Inspector Shri Pradeep Bisht has been made in-charge of Kovid Police Assistance Center Dehradun, which will be supervised by the Municipal Officer. For any kind of help or problem with Kovid Police Assistance Center Dehradun, you can also contact police control room number 112 on the dedicated helpline number 0135-2722100 and 7900700100 of the Kovid control room. Kovid Assistance Center has also been created under the leadership. Those who will ensure prompt action on the information received from district level Kovid Police Assistance Center Dehradun and apprise the action taken to Kovid Police Assistance Center Dehradun. Senior Superintendent of Police Dehradun will supervise it from time to time.
The Doon Police is ready to serve you 24X7 and we are doing our best to ensure that you do not face any inconvenience during the weekly detention and curfew.
Senior citizens are at the highest risk of infection with the corona virus, so it is important that they stay at home and take extra care of themselves. Senior citizens can contact the concerned police officers of their area and Kovid Police Assistance Center Dehradun over the phone for any of their problems.

Amit Singh Negi reports from dehradun  for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *