कोरोना संक्रमण से फोटोग्राफर्स को कैसे रखा जाए सुरक्षित, AIPF की बैठक…
कोरोना संक्रमण से फोटोग्राफर्स को कैसे रखा जाए सुरक्षित, AIPF की बैठक…
UTTARAKHAND DEHRADUN
कोरोना संक्रमण से फोटोग्राफर्स को कैसे रखा जाए सुरक्षित, AIPF की बैठक मे चर्चा हुई
बीते दिन ऑल इण्डिया फोटोग्राफर फाऊंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक की गई। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फोटोग्राफर्स को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस विषय पर चर्चा हुई। वहीं सभी फोटोग्राफर को बिना मास्क व सैनेटाईजर और सामाजिक दूरी के साथ काम करने की सलाह दी गई।
साथ ही प्रदेश उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का भी विस्तार हुआ। जिससे प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित किया जाए। बैठक में सर्व सम्मति से विजय मलिक को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।
साथ ही उपाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा व प्रदेश सचिव जनाब आसिफ असलम, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप मैठानी को प्रदेश का कार्यभार दिया गया। सरदार इन्द्रजीत सिंह जिला अध्यक्ष देहरादून, तरूण राठौर जिला उपाध्यक्ष देहरादून बनाए गए।
तरूण राणा को पौड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आगे की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष स्वयं संगठित करेंगें। बैठक में विशाल साहू, जितेन्द्र वर्मा, देवेश प्रजापति, जय किशन ओबरॉय, आर्यन आहूजा, इन्दर बत्रा, बबलू राजपूत आदि सम्मिलित थे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.