हिमाचल: नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते कैबिनेट की बैठक स्थगित, पार्टी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम!
हिमाचल: नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते कैबिनेट की बैठक स्थगित, पार्टी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम!
Himachal: Cabinet meeting postponed due to the death of Narendra Bragta, party canceled all programs :-
जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा का निधन हो गया है। बरागटा कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थे और कल ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका कुशलक्षेम पूछा था
मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते होटल पीटरहॉफ में आज प्रस्तावित हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इस बैठक में अनलॉक पार्ट-2 में कई रियायतें दी जानी थीं। साथ ही प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने, कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ाने, दुकानें खोलने की छूट पांच बजे तक करने आदि पर फैसला होना था। वहीं नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद हिमाचल भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। महामंत्री त्रिलोक जमवाल की ओर से बताया गया है कि पार्टी के सारे कार्यक्रम आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे। पार्टी के राज्य, जिला और मंडल स्तर पर सभी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। वहीं हिमाचल पर्यावरण विभाग ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बरागटा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे। उनके देहांत के बाद जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें जुब्बल-कोटखाई के विधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा का निधन हो गया है। बरागटा पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थे और कल ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका कुशलक्षेम पूछने पीजीआई गए थे। मालूम हो कि बरागटा कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड अफेक्ट से जूझ रहे थे। वो 20-25 दिनों से पीजीआई में भर्ती थे। उनकी दूसरी बीमारी डायग्नोज नहीं हो पा रही थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन का समाचार सुन कर स्तब्ध हूं। आज हमने एक ईमानदार एवं कर्मठ नेता को खोया है। जुब्बल-कोटखाई व भाजपा सहित यह पूरे हिमाचल के लिए अपूरणीय क्षति है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से ब्यूरो रिपोर्टं।
Jubbal Kotkhai MLA and former minister Narendra Bragta has passed away. Bragta was admitted to PGI Chandigarh for several days and only yesterday, Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur had inquired about his well being.
Due to the death of Chief Whip Narendra Bragta, the Himachal Cabinet meeting, which was proposed today at Hotel Peterhof, has been postponed. Secretary General Administration Devesh Kumar has confirmed this. In this meeting, many concessions were to be given in Unlock Part-2. Along with this, a decision was to be taken on promoting the students by canceling the 12th examination of the State School Education Board, extending the corona curfew till June 15, allowing the opening of shops till five o’clock, etc. At the same time, after the death of Narendra Bragta, Himachal BJP has postponed all its programs. It has been told by the General Secretary Trilok Jamwal that all the programs of the party will be postponed till further orders. All programs at the state, district and mandal levels of the party have been cancelled. At the same time, the Himachal Environment Department has also canceled the programs proposed on World Environment Day. Bragta was also the vice-president of the state BJP. After his death, there has been a wave of mourning in the Jubbal-Kotkhai area.
Let us tell you that the MLA of Jubbal-Kotkhai and former minister Narendra Bragta has passed away. Bragta was admitted in PGI Chandigarh and Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur had gone to PGI yesterday to inquire about his well being. It is known that Bragta was battling the post Kovid effect after recovering from the corona infection. He was admitted in PGI for 20-25 days. His second disease was not being diagnosed and he was having trouble breathing. At the same time, Chief Minister Jai Ram Thakur has condoled the death of Narendra Bragta. He tweeted that I am shocked to hear the news of the demise of senior Bharatiya Janata Party Himachal leader, former minister and chief whip in the state government, Narendra Bragta. Today we have lost an honest and hardworking leader. This is an irreparable loss for the entire Himachal including Jubbal-Kotkhai and BJP.
Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau reports from Dehradun.