हरियाणा सरकार ने 16 हजार क्यूसिक पानी

हरियाणा सरकार ने 16 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा, 3-4 दिन में पहुंचेगा दिल्ली !
Haryana government released 16 thousand cusecs of water, Delhi will reach in 3-4 days :-

हरियाणा सरकार का कहना है कि मॉनसून में देरी के कारण हरियाणा पानी की भारी किल्लत का सामना कर रहा है, फिर भी दिल्ली को बिना किसी कमी के जलापूर्ति की जा रही है.

चंडीगढ़. दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है. जल्द ही दिल्ली में पानी की किल्लत खत्म होने वाली है. हरियाणा सरकार ने 16 हजार क्यूसिक पानी दिल्ली के लिए छोड़ दिया है. अगले 3 से 4 दिन में ये पानी दिल्ली पहुंच जाएगा. इस पानी के पहुंचते ही दिल्ली में पानी की काफी कमी पूरी हो जाएगी.

बता दें कि दशकों से अग़ल-अलग राज्यों में पानी के बंटवारे को लेकर क़ानूनी व राजनीतिक लड़ाई जारी है. पर ये लड़ाई गर्मी के साथ सियासी रूप ले लेती है. इस बार भी पानी को लेकर दिल्ली व हरियाणा सरकार आमने सामने है. आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली सरकार आरोप लगा रही है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हक़ का पानी नहीं दे रहा.

इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री ने एक एक कर पलटवार किया था और आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार व अरविंद केजरीवाल पर किसी ना किसान बहाने हरियाणा को बदनाम करने के लिए झूठी राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि कि इस बार मॉनसून की देरी के चलते हरियाणा में पीने व सिंचाई के पानी की कमी है. बावजूद इसके हरियाणा दिल्ली को बंटवारे अनुसार शुरू में 719 और 1976 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 330 क्यूसिक अतिरिक्त पानी मिला कर 1049 क्यूसिक पानी दे रहा है. पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व नेता हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर झूठ बोलकर हरियाणा को बदनाम करते हैं, जिसे हरियाणा के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे.

वहीं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने राजधानी में पेयजल किल्लत का ठीकरा हरियाणा पर फोड़ते हुए कहा था कि फिलहाल करीब 120 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) कम पानी मिल रहा है. इससे दिल्ली में शोधित जल की करीब 100 एमजीडी कमी हो गई है. हरियाणा से जलापूर्ति सामान्य नहीं हुई तो आने वाले दिनों में गंभीर जल संकट पैदा हो सकता है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित काम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

Haryana government released 16 thousand cusecs of water, Delhi will reach in 3-4 days :-

Haryana government says that Haryana is facing acute water shortage due to delay in monsoon, yet Delhi is being supplied water without any shortage.

Chandigarh. A relief news has come for the people of Delhi. The water shortage in Delhi is going to end soon. Haryana government has left 16,000 cusecs of water for Delhi. This water will reach Delhi in the next 3 to 4 days. With the arrival of this water, there will be a lot of water shortage in Delhi.

Let us tell you that for decades, the legal and political battle is going on in different states regarding the distribution of water. But this fight takes a political form with the heat. This time too, the Delhi and Haryana governments are face to face with regard to water. The Aam Aadmi Party leader and the Delhi government are alleging that Haryana is not giving Delhi the water it deserves.

On this, the Agriculture Minister of Haryana retaliated one by one and accused the Aam Aadmi Party, Delhi Government and Arvind Kejriwal of doing false politics to defame Haryana on one or the other pretext of farmers. He had said that this time due to the delay of monsoon, there is a shortage of drinking and irrigation water in Haryana. Despite this, Haryana is giving 1049 cusecs of water to Delhi initially by adding 719 cusecs of water and 330 cusecs extra water after the order of the Supreme Court in 1976. But every time the spokespersons and leaders of Aam Aadmi Party including Delhi CM Arvind Kejriwal defame Haryana by lying on some issue, which the people of Haryana will not tolerate.

On the other hand, Delhi Jal Board vice-chairman Raghav Chadha, while blaming Haryana for the drinking water shortage in the capital, said that at present about 120 million gallons per day (MGD) of water is getting less. Due to this, there has been a shortage of about 100 MGD of treated water in Delhi. If the water supply from Haryana is not normal, then serious water crisis may arise in the coming days.

Bureau Report for Idea for News Sumit Kamboj from Chandigarh with Amit Singh Negi from Dehradun