हरियाणा: पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण का गठन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा !
हरियाणा: पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण का गठन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा !
Haryana: Formation of Panchkula Metropolitan Development Authority, announced by Chief Minister Manohar Lal :-
मनोहर लाल ने कहा कि ट्राइसिटी में मोहाली दूसरे नम्बर पर है, अब पंचकूला को आगे बढ़ाना है। सीएम ने कहा कि पीएमडीए के तहत पंचकूला का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) बनाने की घोषणा की है। वह मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्राइसिटी में विकास के मामले में मोहाली दूसरे नंबर पर है, जबकि पंचकूला तीसरे स्थान पर है। इसे अब पहले नंबर पर लाने के लिए ठोस योजना बनाई गई है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Manohar Lal said that Mohali is second in the tricity, now Panchkula has to be taken forward. CM said that Panchkula will be developed under PMDA.
Chief Minister Manohar Lal has announced the formation of Panchkula Metropolitan Development Authority (PMDA). He was addressing reporters during a press conference at PWD Rest House on Tuesday. He said that Mohali is second in terms of development in the tricity, while Panchkula is at third place. Now a concrete plan has been made to bring it to number one.
Bureau report from Chandigarh for Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News.