हैंडलूम के मालिक पिता-पुत्र इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार!
हैंडलूम के मालिक पिता-पुत्र इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार!
Handloom owner arrested in black marketing of father-son injection :-
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला गांधी कालोनी निवासी नेहा हैंडलूम का मालिक मनमोहन साहनी व पुत्र मुकुल साहनी को रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया है।
बागपत पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गांधी कालोनी के रहनेवाले मनमोहन साहनी तथा उसके पुत्र मुकुल साहनी को गिरफ्तार किया है, जो 30 हजार में रेमेडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे थे । पुलिस ने इनके 2 साथियों को भी गिरफ्तार किया । हालांकि पिता पुत्र कपडे का बिजनेस करते हैं। मुज़फ्फरनगर के मशहूर नेहा हेंडलूम ( सदर बाजार ) के मालिक बाप बेटे के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जाएगी। बागपत के कप्तान अभिषेक सिंह ने बताया की रेमडीसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सीएम का साफ आदेश है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुजफ्फरनगर से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Muzaffarnagar. Manmohan Sahni and son Mukul Sahni, owner of Neha Handloom, resident of Mohalla Gandhi Colony under New Mandi police station area, have been arrested for black marketing of Remedesivir injection.
Baghpat police have arrested Manmohan Sahni, a resident of Gandhi Colony, and his son Mukul Sahni, who were selling Remedesivir injections for 30 thousand, in black marketing of Remedesvir Injection. The police also arrested two of their associates. Although the father does business of the son’s clothes. Action will be taken against the father, son of Neha Handloom (Sadar Bazar), the famous Muzaffarnagar under the NSA. Baghpat captain Abhishek Singh said that the CM’s clear order against the black marketers of Remedicivir injection is that action should be taken against the accused under Rasuka.
Amit Singh Negi reports from Muzaffarnagar for Idea for News. ]